ba ka full form | बी.ए की फुल फॉर्म क्या है हिन्दी मे

BA आपने भी कभी न कभी तो इस शब्द को सुना ही होगा । और आपने ये भी सोचा होगा की BA Full Form in Hindi, BA Ka Full Form , BA का Full Form क्या है, BA Ka Poora Naam Kya Hai, ba full form ,ba ka full form kya hota hai  ,बी.ए की फुल फॉर्म क्या है, BA का पूरा नाम और हिंदी में क्या अर्थ होता है बीए BA  होता क्या , इसको करने के लिए क्या योग्यता होना चाहिए , ऐसे सभी सवालों के जबाब आपको इस Post में मिल जायेंगे.

BA full form in hindi , ba ka full form


BA ka full form in Hindi : 

बीए का फुल फॉर्म “Bachelor of Arts” होता है,यह एक प्रकार का स्नातक की पढ़ाई है, इसे 12वीं के बाद आसानी से किया जा सकता है | यह लोकप्रिय कोर्स है, क्योकि इस कोर्स की पढ़ाई बाकी कोर्स की अपेक्षा सरल होता है

ba ka full form = Bachelor of Arts

ba full form in Hindi = हिंदी में इसे“बैचलर ऑफ आर्ट्स”कहा जाता है | इसका अर्थ कला में स्नातक होता है |


BA  full form in English : 

A BA is a first degree in an arts or social science subject. BA is an abbreviation for ‘Bachelor of Arts’.


BA kya hota hai :

बीए एक डिग्री है, यह विश्व की सबसे पुरानी और सबसे प्रसिद्ध डिग्री में से एक है | इस कोर्स को लगभग सभी देश के द्वारा कराया जाता है | प्रत्येक देश में इसकी अवधि अलग- अलग हो सकती है | भारत में इसकी अवधि तीन वर्ष की है | बीए कोर्स का संक्षिप्त रूप है | भारत में 12 वीं के बाद जिस ग्रेजुएशन प्रोग्राम में सबसे अधिक विद्यार्थी एडमिशन लेते हैं वह बीए ही होता है

BA Bachelor of Arts की डिग्री प्राप्त करने के लिए वाले व्यक्ति को 5 विषयों का अध्ययन करने की आवश्यकता होती है. पर हर विश्व विधालय या स्कूल मे सभी विकल्पों की उपलब्धता के आधार पर एक विषय के संयोजन के लिए कोई भी विकल्प चुन सकता है. कला के छात्रों के पास अंग्रेजी, फ्रेंच, किसी भी अन्य भाषाविज्ञान पाठ्यक्रम, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, इतिहास, धार्मिक अध्ययन और कई अन्य क्षेत्रों में प्रमुख और मामूली के बीच चयन करने का विकल्प है. पाठ्यक्रम क्षेत्र के लिए सभी संबंधित विषयों को शामिल करता है


B.A. Degree के लिए योग्यता :

BA ka कोर्स करने के लिए किसी प्रकार की कोई खास योगयता नही मांगी जाती । जो योग्यता मांगी जाती है वो इस प्रकार है

1 ) ba मे एडमिशन मे लिए आपको कम से कम 12 th pass करना जरूरी है ।

2 ) आप 11 th 12 th मे कोई भी विषय ले केआर भी कर सकते हो या आप 12 th मे भी arts ले कर भी इस कोर्स केआर सकते है ।

3 ) ba मे एडमिशन के लिए आपके pass दो विकल्प है

A ) अगर आपको सरकारी विश्व  विधायलय से पढ़ाई करना है तो आपको सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा मे pass होना पड़ेगा ।

B ) और किस privet college से पढ़ाई करना हो तो आपको किसि परीक्षा को pass करने किओ जरूरत नही है .


BA कितने साल का होता है :

हमने आपको उपर ही बताया है की कोई भी Degree स्नातक वाला कोई भी कोर्स 3 सालो से जायदा का ही होता है ।

बीए ba 3 वर्षो का होता है इसमे भी आप इसे दो त्राह से कर सकते हो

A ) रेगुलर regular – इसमे आपको रोज college जाना होता है

B ) प्राइवेट private – मे आपको सिर्फ exam देने जाना होता है ।


BA karne के फायदे :

इस कोर्स को बहुत ही आसानी से कर सकते हो । इस कोर्स को करण केआर बाद आपके पास स्नातक की (degree) होती है । जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से सरकारी या पृवाइट नौकरी के लिए कोशिश केआर सकते हाओ।


BA fees :

सरकारी ( college )से पढ़ाई करने मे कम खर्चा आता है । जबकि अगर आप किसी  प्राइवेट (college) से पढ़ाई केआर रहे हो तो आपको 10 – 15 हजार तक का खर्चा आ सकता है । और ये fees भी हर college की अलग अलग होती है ।

 BA full form in hindi , ba ka full form


BA Subjects :

BA Course मे Student को केवल पांच विषयों का चयन करना आवश्यक होता है. BA Subjects में आमतौर पर अंग्रेजी, गणित, समाजशास्त्र, भूगोल, शिक्षा, अर्थशास्त्र, इतिहास, दर्शन, गृह विज्ञान और सामाजिक कार्य शामिल होते है जैसे कि –

  • History ( इतिहास )
  • Education (शिक्षा)
  • Economics (अर्थशास्त्र)
  • Geography (भूगोल)
  • Sanskrit (संस्कृत)
  • Sociology (समाजशास्त्र)
  • Literature (साहित्य)
  • Archaeology (पुरातत्त्व)
  • Anthropology (मनुष्य जाति का विज्ञान)
  • Hindi (हिन्दी )
  • German (जर्मन )
  • English (इंग्लिश )
  • French (फ्रेंच )
  • Philosophy (दर्शन ,दर्शनशास्र)
  • Psychology (मनोविज्ञान)
  • Mathematics (गणित )
  • Library Science (पुस्तकालय-विज्ञान)
  • Political Science (राजनीतिविज्ञान)
  • Public Administration (सार्वजनिक प्रशासन)
  • CPU full form in hindi 

BA Course के बाद रोजगार के क्षेत्र :

  • News Media
  • Public Works
  • Lobbying Firms
  • Consultancies
  • Business Houses
  • Fire Department
  • Export Companies
  • Foreign Affairs
  • Industrial Houses
  • Publishing Firms
  • Field Research Firms
  • Economic Development
  • Municipal Planning
  • Banks
  • Police
  • Tourism
  • Law Firms
  • Management
  • Educational Institutes
  • Financial Organizations
  • Multinational Companies
  • Political Organizations
  • Marketing Research Firms

LIC full form in hindi 


भारत में प्रसिद्ध बीए कोर्स (FAMOUS BA COURSE IN INDIA) :

भारत में प्रसिद्ध बीए कोर्स इस प्रकार है-

  • Bachelor of Arts in Economics
  • Bachelor of Arts in Philosophy
  • Bachelor of Arts in Social Science
  • Bachelor of Arts in Sociology
  • Bachelor of Arts in History
  • Bachelor of Arts in Sociology
  • Bachelor of Arts in Geography
  • Bachelor of Arts in Political Science
  • Bachelor of Arts in Physical Education
  • Bachelor of Arts in Public Administration

बीए के प्रसिद्ध कॉलेज (FAMOUS COLLEGE OF B.A.) :

बीए के प्रसिद्ध कॉलेज इस प्रकार है-

  • Symbiosis College, Pune
  • Loyola College, Chennai
  • Hans Raj College, Delhi
  • Presidency College, Kolkata
  • Christ College, Bangalore
  • Stephen’s College, Delhi
  • Xavier’s College, Mumbai
  • Sophia College for Women, Mumbai
  • Xavier’s College, Ahmedabad
  • Lady Shree Ram College for Women, Delhi

Conclusion

प्यारे दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा की BA का फुल्ल फॉर्म क्या है । अगर आपको कोई भी कठिनाई आए तो आप हम से नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं आप का कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है आगे भी इसी तरह से आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और चीजों के बारे में जानकारी प्रदान करता रहूँगा।


और पढे 

image source : – pixabay 

Rate this post
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!