BEd Full Form in Hindi |BEd Course कैसे करे|BEd ka full form

अपने भी BED के बारे मे सुना ही होगा आज हम आपको bed के बारे मे सभी जानकारी देने वाले है । आज हम आपको BEd ka full form के बारे में बता रहे हैं अगर आपको बीएड के बारे में जानकारी नहीं हैं तो आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला हैं आज आपको आपके सभी सवालो का जवाब मिल जाएगा ।

जैसे  – B.Ed Full Form in Hindi, B.Ed Course कितने साल का होता है, BEd ka full form, बी.एड कोर्स क्या होता है, बी.एड कोर्स क्या है और कैसे करे, B.Ed Course करने के लिए अच्छे Colleges में दाखिला कैसे ले, बी.एड में क्या पढाया जाता है, और बी.एड करने से क्या बन सकते है, ये कितने साल का कोर्स होता है, इसके लिए कितनी फीस लगती है और इसके लिए क्या योग्यता चाहिए । B.ED ka syllabus क्या है ।  ऐसे सभी सवालों के जबाब आपको इस Post में मिल जायेंगे. जिसके बाद आपको इसको पूरी जानकारी हो जाएगी । जो इस bed कोर्स को करने के लिए आपको पता होना चाहिए

bed full form in hindi


BEd Full Form in Hindi : –

अगर आप बीएड करना  चाहते हैं तो इससे पहले आपको इसका पूरा नाम क्या होता हैं इसके बारे में जानकारी होनी जरुरी है. जो हमे आपको नीचे बता रहे है

BEd ka full form

B = Bachelor

O = of

E = Education 

B Ed एक Post Graduate Course है.

इस bed कोर्स मे Teacher बनने के लिए शिक्षा दी जाती है. B.Ed करने के बाद आप स्कूल मे विद्यार्थियों को शिक्षा देने के योग्य हो जाते है.अगर आपको Teacher बनना है और आपको पढ़ना काफी अच्छा लगता है तो फिर B.Ed Course आपके लिये सबसे अच्छा कोर्स है.

इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी व प्राइवेट दोनो स्कुल में पढाने योग्य माने जाते हैं अध्यापक बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए ये एक बहुत अच्छा कोर्स होता हैं.B.Ed Course को आप तभी कर सकते है जब आपकी Graduation पूरी हो जाये.


bed ka full form in hindi


B.Ed Course कैसे करें : –

मित्रों अगर आप अध्यापक बनना चाहते हैं तो B.Ed आपके लिए बहुत अच्छा कोर्स हैं पर इसको करने के लिए भी कुछ योग्यता रखी गयी हैं इस कोर्स को करने के लिए आपका  Graduation उतीर्ण होना अनिवार्य हैं व आपका ग्रेजुएशन कम से कम 50% अंको के साथ उतीर्ण होना आवश्यक हैं.

ये 2 वर्ष का कोर्स होता हैं अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो पहले आपको ग्रेजुएशन ( BA, B.com, BSC ) आदि किसी भी विषय से उतीर्ण करना होगा उसके बाद ही आप इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.

जो किसी graduation के बाद ही किया जा सकता है  अगर आपको इस कोर्स को करना है तो उसके पहले किसी graduation कोर्स की पढ़ाई करना होगा ।

भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों द्वारा आयोजित B Ed प्रवेश परीक्षा के लिए योग्य विध्यार्थियों को इसमें एडमिशन लेने के लिये छात्रों को स्नातक स्तर पर कम से कम 50% अंकों की आवश्यकता होती है.

अगर देखा जाये तो B.Ed एक स्किल्स पर आधारित कोर्स है जो छात्रों को सभी आवश्यक शिक्षण स्किल्स प्रदान करने के लिये बनाया गया है जिससे सभी छात्र कक्षा के शिक्षण के विभिन्न पहलुओं को आसानी समझ सके और इनको किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े.

इसमें Art के छात्रो को इतिहास, नागरिक, भूगोल इत्यादि को पढ़ाने के लिए Trained किया जाता है. और इसमें Science Graduates को जीवविज्ञान, भौतिकी और रसायन शास्त्र सिखाने के लिए भी Trained किया जाता है.

और इसमें Commerce Graduates को एकाउंटिंग, अर्थशास्त्र, आदि को पढ़ाने के लिए Trained किया जाता है. इस कोर्स को मुख्य रूप से शिक्षण स्किल्स प्रदान करने और कक्षा शिक्षण के विभिन्न पहलुओं से परिचित छात्रों को बनाने के लिए बनाया गया है.

bed Course को पूरा करने के बाद, छात्र M.Ed शिक्षा के मास्टर के लिए योग्य बन जाते है. नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन एनसीटीई वैधानिक निकाय है जो भारत मे विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानो द्वारा प्रदान किए जाने वाले शिक्षण पाठ्यक्रमों पर नज़र रखता है.


B.Ed Course करने के फायदे : –

  • अगर आप टीचर बनना है, तो bed course आपके लिए सबसे बढ़िया कोर्स है।
  • बी.एड की डिग्री लेने के बाद आप कोई भी government या private स्कूल में टीचर आसानी से बन सकते है।
  • बी.एड की डिग्री लेने के बाद आप अपने ज्ञान को दूसरों के साथ बाँट सकते है और उन्हें शिक्षित कर एक बेहतर भविष्य प्रदान कर सकते है।
  • बी.एड डिग्री की मदद से आप टीचर या प्रोफेसर बनकर अपना भविष्य सवाँर सकते है।
  • बी.एड करने के बाद आप खुद का स्कूल भी खोल सकते है।
  • और बी.एड करने के बाद आप अपनी कोचिंग क्लास खोल सकते है।
  • बी.एड करके आपको अच्छा वेतन मिलेगा जो एक अच्छी नौकरी साबित होगी.

बीएड(B.Ed)  के बाद Courses और Jobs : –

  • TGT (Trained Graduate Teacher): स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप पहले से ही एक TGT बन जाते हो. इसलिए बीईडी डिग्री वाले उम्मीदवारों को TGT करने की आवश्यकता नहीं होती है. एक TGT 10 वीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ सकता है.
  • PGT (Post Graduate Teacher): जो छात्र पोस्ट-ग्रेजुएट है और बीईडी पूरा करने के साथ ही एक PGT है वह 12 वीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ सकते है.
  • TET (Teacher Eligibility Test): यह एक परीक्षा है जो सरकारी शिक्षक बनने के लिए Minimum Eligibility Criteria है.
  • एम.एड या एमए शिक्षा एमएड, एमए शिक्षा आदि जैसे बीएड को पूरा करने के बाद शिक्षा मे उच्च शिक्षा का Pursue कर सकते है.

बी.एड. के विषय (BED subjects) : –

जैविक विज्ञानप्राकृतिक विज्ञान
व्यापारशारीरिक शिक्षा
कंप्यूटर विज्ञानभौतिक विज्ञान
अर्थशास्त्रविशेष शिक्षा
अंग्रेज़ीतमिल
भूगोलगणित
भौतिक विज्ञानकंप्यूटर विज्ञान
शारीरिक शिक्षाप्राकृतिक विज्ञान
व्यापारसाहित्य

एक अच्छा शिक्षक बनने के लिए आपको कई विषयों का Knowledge होनी बेहद आवश्यक है। बी.एड. सब्जेक्ट्स लिस्ट और बी.एड. की फ़ीस, स्थान तथा यूनिवर्सिटी मानकों के अनुसार होती है।


बी.एड.(BEd ) में पढ़ाए जाने वाले मुख्य विषय निम्नलिखित है : –

  1. शिक्षा दर्शन ( Educational Philosophy)
  2. शैक्षिक समाजशास्त्र (Educational Sociology)
  3. शिक्षा मनोविज्ञान एवं बाल विकास (Educational Psychology and Child Development)
  4. निर्देशन एवं परामर्श (Guidance and Counselling)
  5. विद्यालय प्रबंधन एवं नेतृत्व (Educational Leadership and Management)
  6. भारत में शिक्षा व्यवस्था का विकास एवं चुनौतियाँ (Development of Education System in India and Its Challenges)
  7. पाठ्यक्रम विकास और आकलन (Curriculum Development and Evaluation)
  8. समग्र शिक्षा (Inclusive Education)
  9. सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का शिक्षा में प्रयोग (Information and Communication Technology, ICTE)

बीएड प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम (B.ED. ENTRANCE EXAM SYLLABUS)

बीएड प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम इस प्रकार है  : –

सामान्य ज्ञान

  1. इतिहास
  2. भूगोल
  3. राजनीति
  4. सामाजिक मुद्दे से जुड़ा सवाल
  5. सामान्य विज्ञान
  6. पंचवर्षीय योजना
  7. सामयिकी
  8. अन्य विविध प्रश्न

 हिंदी भाषा

  1. संधि / समास
  2. उपसर्ग और प्रत्यय
  3. रस / छन्द / अलंकार
  4. मुहावरों और लोकोक्तियाँ / कहावते
  5. कई शब्दो के लिए एक शब्द
  6. गद्यांश
  7. रिक्त स्थान की पूर्ति
  8. व्याकरण
  9. पर्यायवाची / विपरीतार्थक शब्द

सामान्य योग्यता

  1. उपमा
  2. आंकड़े / मौखिक वर्गीकरण
  3. कोडिंग और डिकोडिंग
  4. खून का रिश्ता
  5. कैलेंडर
  6. संख्या / प्रतीक श्रृंखला
  7. प्रश्न-शब्दकोश से संबंधित
  8. विआन आरेख / पासा
  9. पहेली / सारणीकरण
  10. गैर-मौखिक श्रृंखला
  11. तार्किक कटौती
  12. संख्या प्रणाली
  13. एचसीएफ और एलसीएम
  14. अंकगणित समस्या (समय और दूरी, लाभ और हानि, समय और काम, उम्र पर समस्या, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज आदि)
  15. सरलीकरण
  16. अन्य मात्रा और तर्क विविध प्रश्न

अंग्रेजी भाषा (ENGLISH LANGUAGE)

  1. Reading Comprehension
  2. Fill in the Blanks
  3. Error Correction
  4. Antonyms/Synonyms.
  5. Idioms & Phrases
  6. Spelling Error
  7. One word Substitution

B.Ed करने के बाद सैलरी : –

अगर सैलरी पर बात करें तो B.Ed Teachers को 2.5 लाख से 3.5 लाख तक वार्षिक सैलरी मिलती है. B.Ed Teachers को 4 लाख से 5 लाख तक वार्षिक सैलरी मिलती है. इसके अलावा विभिन्न अन्य पदों पर योग्यता और अनुभव के आधार पर सैलरी अलग अलग होती है. और भी आप इस पढ़ाई से लाभ ले सकते हो


B.ED के बाद रोजगार के क्षेत्र : –

  1. Coaching Centres
  2. Home Tuitions
  3. Private Tuitions
  4. Publishing Houses
  5. Schools & Colleges
  6. Education Departments
  7. Education Consultancies
  8. Research and Development Agencies

B.ED के बाद जॉब प्रोफाइल : –

  1. Teacher
  2. Principle
  3. Counsellor
  4. Instructor
  5. Librarian
  6. Administrator
  7. Assistant Dean
  8. Content Writer
  9. Military Trainer
  10. Syllabus Designer
  11. Education Researcher

Popular B.ED Entrance Exams in India : –

  1. IGNOU B.ED Entrance Exam
  2. Jammu Kashmir B.ED Entrance Exam
  3. Gujarat University B.ED Entrance Test
  4. Maharashtra B.ED Common Entrance Test
  5. Lucknow University B.ED Entrance Exam
  6. Uttar Pradesh B.ED Joint Entrance Exam
  7. Punjab University B.ED Application Form
  8. Guru Nanak Dev University B.ED Entrance Exam
  9. Himachal Pradesh University B.ED Entrance Test
  10. Telangana State Education Common Entrance Test

Popular B.ED College in India : –

  1. Lady Irwin College, Delhi
  2. SNDT Women’s University, Mumbai
  3. Andhra University, Visakhapatanam
  4. Jamia Millia Islamia University, Delhi
  5. Lady Shri Ram College for Women, Delhi
  6. Xavier’s College of Education, Patna
  7. Banaras Hindu University (BHU), Varanasi
  8. Bombay Teacher’s Training College, Mumbai
  9. M. College of Teacher Education, Imphal
  10. Government College of Education, Chandigarh
  11. Kasturi Ram College of Higher Education, Delhi
  12. Himachal Pradesh University, Department of Education, Shimla

Conclusion

प्यारे दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा अगर B.ED full in hindi मे क्या होता है ।  आपको कोई भी कठिनाई आए तो आप हम से नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं आप का कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है आगे भी इसी तरह से आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और चीजों के बारे में जानकारी प्रदान करता रहूँगा।

source image –  pixabay 

 

Rate this post
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!