colours name in hindi | English | 50+ रंगों के नाम हिंदी में

colours name in hindi – आप लोगो ने बहुत सारे color देखा होगा जैसे – green , red  , yellow , black  , white colours, blue colours , आदि रंगो के नाम हिन्दी मे और इंग्लिश मे जानते होंगे । पर बहुत सारे रंगो के नाम आप नही जानते होनेगे ।

दोस्तों इस पोस्ट में आपको All Colours Name in Hindi और All Colours Name in English का लिस्ट रंगों के फोटो के साथ दिया गया हैं. और कलर नेम के इतिहास के बारे में भी जानकारी दी गई हैं.

color name in Hindi and English

Color Name in Hindi and English – 

C. No.Color image Colors Name in English Colors Name in Hindi
1aquamarine
Aquamarine Colourएक्वामरीन रंग
2army green color name in hindiArmy green आर्मी ग्रीन
3black name color name in hindiBlack  काला
4blood red color name in hindiBlood redअत्यधिक लाल ,
5blue color name in hindi and englishBlue नीला
6Chocolate Brown color in hindiChocolate Brown चॉकलेट सा भूरा
7coffee color name in hindi and englishcoffee कॉफ़ी
8copper color in hindiCopper ताम्र , तांबा
9cyan color in hindiCyanस्यान रंग
10dark blue color name in hindiDark Blueगहरा नीला
11.dark forest green colorDark Forest Greenगहरा जंगल हरा
12.fuchsia color name in hindiFuchsiaफ्यूशा,धूमल
13.gold color name in hindi and english Goldसोना
14.green color name in hindi Greenहरा , ग्रीन
15.grey color name in hindi and english Greyधुमैला , धूसर
16.hot pink color in hindi and englishHot Pinkगरम गुलाबी
17.indian red color in hindiIndian Redभारतीय लाल
18.indigo color in hindi and englishIndigoनील
19.khaki color name in hindiKhakiखाकी का रंग
20.light blue color name in hindi and englishLight Blueहल्का नीला
21.lime color in hindi and englishLimeचूना
22.magenta color name in hindiMagentaमैजंटा
23.maroon color name in hindiMaroonलाल रंग का ,लाल रंग
24.mid night color name in hindiMid Nightआधी रात जैसा रंग
25.milk chocolate color name in hindiMilk Chocolateमिल्क चॉकलेट
26.navy color name in hindiNavyनौसेना
27.olive color name in hindi Oliveजैतून का रंग
28.orange red color name in hindiOrange Redनारंगी लाल
29.orange color name in hindiOrangeनारंगी
30.orchid color name in hindiOrchidआर्किड रंग
31.papaya whip color name in hindiPapaya Whipपपीता चाबुक रंग
32.parrot green color name in hindiParrot Greenतोता हरा
33.peru color name in hindiPeruपेरू
34.pink color name in hindi Pinkगुलाबी
35.Plum Purple color name in hindiPlum Purpleबेर बैंगनी
36.plum color name in hindiPlumप्लम सा रंग
37.powder blue color name in hindipowder blueपाउडर नीला
38.purple color name in hindiPurpleबैंगनी
39.rebecca purple color name in hindiRebecca purpleरेबेका पर्पल
40.red color name in hindiRedलाल
41.rosy brown color name in hindiRosy Brownगुलाबी ब्राउन
42.royal blue color name in hindiRoyal Blueशाही नीला
43.salmon color name in hindiSalmonसामन रंग
44.sand color name in hindiSandबालू , रेत
45.sandy brown color name in hindiSandy Brownरेतीला भूरा
46.silver color name in hindiSilverचांदी,रजत
47.slate blue color name in hindiSlate Blueस्लेटी छाया वाला नीला रंग
48.slate grey color name in hindiSlate Greyग्रे तख्ती
49.spring green color name in hindiSpring Greenहरा बसंत
50.steel blue color name in hindiSteel Blueइस्पात नीला
51.tan color name in hindiTanटैन रंग
52.teal color name in hindi Tealटील रंग
53.thistle color name in hindiThistleथीस्ल रंग
54.tomato color name in hindiTomatoटमाटर का रंग
55.violet color name in hindiVioletबैंगनी
56.wheat color name in hindiWheatगेहूं का रंग
57.white smoke color White Smokeसफेद धुआं रंग
58.white colorWhiteसफेद रंग
59.wood color nameWoodलकड़ी का रंग
60.yellow color name in hindiYellowपीला

और पड़े

रंगो का विभाजन 

रंगो को प्रमुख रूप मे तीन भागो मे विभाजित किया गया है

1. प्राथमिक रंग – यह वह रंग हैं. जो किसी रंग के मिश्रण से नहीं बनते हैं. यह मूल रंग हैं. लाल, नीला और हरा.

2. द्वितीयक रंग – यह वह रंग हैं. जो दो प्राथमिक रंग के मिश्रण से बनता हैं.

3. विरोधी रंग – यह प्राथमिक रंग और द्वितीयक रंग के मिश्रण से बनता हैं.

प्रमुख तीन रंगो लाल , नीला ,और हरा को मिलकर बाकी के रंगो को बनाया जाता है । या बनते है

हमे रंग-बिरंगे फूल-पौधे, नीला आकाश, सोने जैसा उगता हुआ सुरज, सतरंगी इन्द्रधनुष, कई रंगों की भरमार है । पशु पक्षी, वनस्पतियां सभी रंग में डूबे हुए-से लगते हैं । हमारे वस्त्रों के रंग भी कई तरह के होते हैं । उनको पहनकर कितना आनन्द आता है । रंगीन वस्तुओं को देखना और दिखाना आकर्षक लगता है ।

ये सात रंग इन्द्रधनुष में भी देखे जा सकते हैं । मुख्य सा तीन है- लाल, नीला और हरा । इनको प्राथमिक रंग कहते हैं । इनके मिश्रण से और अनेक रंग प्राप्त किये जा सकते हैं । इनके अलग-अलग अनुपात में मिश्रण से अलग-अलग रंग बनते हैं । इस तरह सैकड़ों तरह के रंग और उनकी छवियां हैं ।

ये सात रंग हैं- लाल, नारंगी, पीला, हरा, नीला, आसमानी और जामनी या बैंगनी । वस्तुत: प्रकाश के स्पैक्ट्रम में 100 से भी ज्यादा रंग होते हैं । लेकिन हमारी आखें केवल इन्ही सात रंगों को देख पाती हैं । अनेक पशु तो रंग को देख ही नहीं पाते । वे रंगों के प्रति अंधे होते हैं, अर्थात् वर्णांध । ये जानवर हैं बिल्ली, कुत्ता, बैल और खरगोश ।

HTML Color Picker w3 school 


Colors Name (FAQ)

1. प्राथमिक रंग कौन – कौन हैं?

लाल, नीला और हरा प्राथमिक रंग हैं.

2. द्वितीयक रंग कौन – कौन हैं?

द्वितीयक रंग रानी, सियान व पीला है।

3. रंगों के नाम कौन – कौन से होते हैं?

रंगों के नाम तो अनेकों हैं. लेकिन मूल रूप से इन्द्रधनुष के सात रंगों को सभी रंगों का जनक माना जाता हैं. ये सात रंग हैं. लाल, नारंगी, पीला, हरा, आसमानी, नीला और बैंगनी

4. तिरंगे के तीनों रंगों के नाम क्रमानुसार लिखिए

    केशरी , सफेद , हरा

5.  rainbow colors name in hindi

इन्द्रधनुष के सात रंगों को सभी रंगों का जनक माना जाता हैं. ये सात रंग हैं. लाल, नारंगी, पीला, हरा, आसमानी, नीला और बैंगनी


रंगो से जुड़े सवाल

1brown color name in hindi
भूरा रंग 
2
teal color name in hindi
टिल रंग 
3
vibgyor color name in hindi
विब्ज्ञोर का रंग 
4
grey color name in hindi
धूसर रंग को कहते है 
5
magenta color name in hindi
इसे मैजंटा ही कहते है  
6
peach color name in hindi
आड़ू का रंग का होता है । 
7
purple colour in hindi
बैंगनी ,नील लोहित रंग को बोलते है 
8
orange colour in hindi
संतरा का रंग 
9popti colourपोपटी रंग , तोता रंग
10rani colour in english dark pink color is called queen color
11violet colour in hindiबैगनी रंग 
12begani colorpurple color
13gajri color in english The color of carrot is called Gajri color.
14green colour in hindi इसे हरा रंग कहते है 
15grey colour in hindi इसे ग्रे कलर ही कहते है  
16 indigo colour in hindi इसे इंडिगो कलर ही बोलते है इसका हिन्दी मे कोई दूसरा नाम नही है । 
17jamuni colour in english इसे भी जामुनी रंग कहते है । 
18 kathai colour इसका भी कोई हिन्दी शब्द नही है इसे काठी kathi  ही बोला जाता है ।
19morpankhi colour in englishमोर के पंख की तरह का गहरा, चमकीला नीला रंग । 
20peach color in hindiSomething that is peach is pale pinky-orange in colour. गुलाबीपन लिए नारंगी रंग का/गुलाबीपन लिए नारंगी रंग
21saleti colourये एक्रोमैटिक रंग काले एवं सफेद के बीच होते हैं।
2220 colours name in hindi नीला , पीला , हरा , गुलाबी , लाल ,काला , सपेद , धूसर , केशरी ,चाँदी रंग , सोना रंग , रेतीला रंग , तोता रंग आदि । 

100 colors name in english and hindi – हमरी पोस्ट मे आपको 60 से भी अधिक रंगो के नाम मिल जाएगे । 

50 colors name hindi and english – उपर मे 60 रंगो के नाम है 

30 colors name hindi and english – यहा पर 30 से भी अधिक रंगो के नाम फोटो के साथ मे है 


colors information 

रंग अथवा वर्ण का हमारे जीवन में बहुत महत्त्व है। रंगों से हमें विभिन्न स्थितियों का पता चलता है। मूल रूप से इंद्रधनुष के सात रंगों को ही रंगों का जनक माना जाता है, ये सात रंग लाल, नारंगी, पीला, हरा, आसमानी, नीला तथा बैंगनी हैं।

रंगों को देखकर ही हम स्थिति के बारे में पता लगाते हैं। इंद्रधनुष के रंगों की छटा हमारे मन को बहुत आकर्षित करता है। हम रंगों के बिना अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। रंगों के बिना हमारा जीवन ठीक वैसा ही है, जैसे प्राण बिना शरीर। बाल्यावस्था में बच्चे रंगों की सहायता से ही वस्तुओं को पहचानता है। युवक रंगों के माध्यम से ही संसार का सर्जन करता है। वृद्ध की कमज़ोर आँखें रंगों की सहायता से वस्तुओं का नाम प्राप्त करती है।

“प्रकृति की सुन्दरता अवर्णनीय है और इसकी सुन्दरता में चार चाँद लगाते है ये रंग। सूर्य की लालिमा हो या खेतों की हरियाली, आसमान का नीलापन या मेघों का कालापन, बारिश के बाद में बिखरती इन्द्रधनुष की अनोखी छटा, बर्फ़ की सफ़ेदी और ना जाने कितने ही ख़ूबसूरत नज़ारे जो हमारे अंतरंग आत्मा को प्रफुल्लित करता है। इस आनंद का राज है रंगों की अनुभूति। मानव जीवन रंगों के बिना उदास और सूना है।

मुख्यत: सात रंगों की इस सृष्टि में हर एक रंग हमारे जीवन पर असर छोड़ता है। कोई रंग हमें उत्तेजित करता है तो कोई रंग प्यार के लिये प्रेरित करता है। कुछ रंग हमें शांति का एहसास कराता है तो कुछ रंग मातम का प्रतीक है। दूसरे शब्दों में कह सकते है कि हमारे जीवन पर रंग का बहुत असर है। हर एक रंग अलग-अलग इंसान पर अलग-अलग तरीके से आन्दोलित करता है। 

हम अपने चारो तरफ कोई न कोई रंग को देखते है । ये विभिन्न रंग हमारी आंखो को बहुत ही शांति देते है और हमे भी ये रन बहुत अचे लगते है । हमारे देश मे एक रंगो का त्योहार भी है जिसका नाम होली है 


होली 

हमारे सभी त्योहार रंग-बिरंगे होते है । होली तो है ही रंगों का त्योहार । उस दिन रंगों की जो धूम रहती है, वह तो सचमुच अद्‌भुत है । बसंत ऋतु में तो रंगों की जैसे बहार आ जाती हैं । रंग प्रकाश का एक धर्म है । सूरज की श्वेत किरण वस्तुत: सार रंगों का मिश्रण है ।

रंगों के महत्त्व में सबसे पहले  नाम होली का आता है। होली को रंगों का त्योहार माना जाता है। होली वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्त्वपूर्ण भारतीय त्योहार है। यह पर्व हिन्दू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। रंगों का त्योहार कहा जाने वाला यह पर्व पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है। भारत में रंगों का त्योहार होली सबसे सरस पर्व है।

होली के दिन लोग मतभेद भुलाकर एक दूसरे को रंग लगाते हैं। रंग में रस है। रस ध्वनि तथा स्पर्श में है। रंग होली का मुख्य दूत है। होली के मौसम में प्रकृति अपने रंगों का पूरा ख़ज़ाना खोल देती है। होली के सांस्कृतिक पर्व में पुरुष-स्त्री भौरा एवं फूल बन जाते हैं ताकि रस, रंग एवं होली मिलन हो सके और ज़िंदगी में आनंद की रसधार पूरे साल बहती रहे। 

होली के त्योहार को पूरे विश्व मे मनाया जाता है । 


आज हमने आपको 50 colors name in hindi या 100 ,20 ,30 colors name, आल कलर नाम लिस्ट, color name in hindi and english
color name in hindi list  , color ke name in hindi जैसे सभी सवालो का जवाब आपको मिल गया होगा । हमने इस पोस्ट मे 50 से अधिक रंगो के नाम बताए है और साथ मे उन सब से जुड़ी हुई और भी जानकारी दी ही । इस पोस्ट मे इंद्रधनुष के रंगो की जानकारी भी है साथ मे इस सब की फोटो भी है । 

तो आपको हमारी ये पोस्ट आज कैसी लगी इसके बारे मे हमे जरूर बताए ।

image source – pixabay

 

Rate this post
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!