computer full form in hindi- को हमने देखा भी है और बहुत लोगो ने इसका उपयोग भी किया होगा । पर क्या आपको computer का full form पता है । अपने भी इसके बारे मे कभी कभी ना कभी सोचा होगा ।
तो आज हम आपको computer का full form बताने वाले है । वो भी computer full form hindi and english मे बताने वाले है । ताकि आपको हिन्दी और इंग्लिश दोनों मे कोई परेशानी ना हो ।
Computer हमारे जीवन में बहुत आवश्यक है और आजकल मूल रूप से हर कोई विभिन्न उद्देश्यों के लिए कंप्यूटर (computer) का उपयोग कर रहा है। जब हम कंप्यूटर से जुड़े दूसरे लोगों से बात करते हैं तो उस समय हम कंप्यूटर से जुड़े कई शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.
ऐसे बहुत से लोग हैं जो कंप्यूटर का बहुत अच्छी तरह से उपयोग कर सकते हैं लेकिन वे कंप्यूटर के हर हिस्से और उनके पूर्ण रूप (जैसे CPU, UPS, SATA, RAM, ROM, AGP) को नहीं जानते हैं। तो, अब हम कंप्यूटर से संबंधित हर शब्द और उनके पूर्ण रूप पर चर्चा करेंगे।
computer full form in English
C | Commonly |
O | Operated |
M | Machine |
P | Particularly |
U | Used for |
T | Technical |
E | Education |
R | Research |
computer full form in Hindi
सी (C) | आम तौर पर |
ओ (O) | संचालित |
एम (M) | मशीन |
पी (P) | विशेष रूप से |
यू (U) | प्रयुक्त |
टी (T) | तकनीकी |
ई (E) | शैक्षणिक |
आर (R) | अनुसंधान |
कम्प्युटर का हिन्दी को आम तौर पर विशेष रूप से तकनीकी शैक्षणिक अनुसंधानके लिए प्रयुक्त मशीन बोला जाता है
कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या है
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग ( computer programming ) एक माध्यम है जिससे आप कंप्यूटर को निर्देश देने के लिये एक प्रोग्राम तैयार करते हैं और ये प्रोग्राम कंप्यूटर को दिये जाने वाले निर्देशों का सेट होता है।कंप्यूटर (computer) शब्द लैटिन (latin) शब्द कंप्यूट (compute) से लिया गया है। जो गणना या योग आदि की गणना के रूप में परिभाषित है जिसका उपयोग आज कल अनहुत सारे कामो मे किया जाता है । आज ऑनलाइन का सभी काम कम्प्युटर से किया जाता है
कंप्यूटर का दूसरा नाम क्या है
कम्प्युटर के हिन्दी मे और भी नाम है जैसे की परिकलक , अभिकलित्र ,अभिकलक , नमो से भी जाना जाता है । इन सब का मतलब भी कम्प्युटर ही होता है ।
कंप्यूटर का पुराना नाम
मैंने देखा की बहुत सारे लोग कम्प्युटर का पुराना नाम के बारे मे सर्च करते है । तो इसका पुराना नाम भी संगणक ( SANGANAK ) ही है । इसका कोई और दूसरा नाम नहीं है । जो नाम हिन्दी मे है और जो हिन्दी मे बोला जाता है वही नाम है ।