Crow Information in Hindi | कौआ से सम्बंधित सारी जानकारी हिन्दी मे

Crow – तो आज हम आपको कौवा के बारे मे बताने वाले है कौवा जिसके बारे मे हम और आप जानते है जो की हम अपने घरो के आस पास बड़ी आसानी से देखा जा सकता है । ये एक सर्वाहारी पक्षी है जो की काला रंग का होता है । तो आए जानते है इस पक्षी के बारे मे ….

common raven ,Crow

कौवा जो की एक काला रंग का एक पक्षी होता है जो हमरे घरो के आस पास बड़ी आसानी से दिखाई देता है ।

कौवे को अंग्रेजी भाषा में crow के नाम के जाना जाता है।

झ कोयल की आवाज मधुर होती है वही कौवे की आवाज बहुत  कर्कश होती है।

कौवा पक्षी जो की  ‘corvids family’ का सदस्य है, इस फैमिली में कौवे के अलावा और भी पक्षी है जैसे की – ravens, jays, jackdaws, magpies, nutcrackers आदि है ।

कौवा जिसका वैज्ञानिक नाम कोर्वस (Corvus) है, कौवा पक्षियों में सबसे बुद्धिमान पक्षी माना जाता है

कौवा और कोयल दोनों का रंग एक समान काला होता है पर झ पर कोयल की आवाज बहुत मधुर होती है वही कौवा की आवाज बहुत कठोर होती है ।

कौआ एक येसा पक्षी ही जो की पूरी दुनिया मे सभी जगह और बड़ी मात्र मे पाये जाते है

कौआ जो की बहुत ही बुद्धिमान और चतुर पक्षी होता है, हम सब ने इसकी चतुराई की कहानी तो सुनी ही होगी ।

कौआ इसकी दो आंखें, दो पंजे तथा एक नुकीली चोंच होती है। इसके अलावा कौवे के दो पंख होते है जो उड़ने में मदद इनकी करते है। कौआ को प्रकृति को स्वच्छ रखने वाला पक्षी है क्योंकि यें भोजन के रुप में सड़ें-गले भोजन एवं कोंटों को खाकर वातावरण को स्वच्छ बनाते है, कौआ एक सर्वाहारी पक्षी होता है।

कौआ झुंड मे रहते है और ये कभी अपना घोसला नही बनाते है और अपने अंडे दूसरे पक्षी के घोसले मे देते है ।

कौआ का खाना :-

कौआ एक येसा पक्षी है जो की वातावरण को सुंदर बनाए रखने में हमारी मदद करता है। क्योकि कौआ एक सर्वाहारी पक्षी है तथा यह सब कुछ खाता है जैसे-मांस, कीड़े मकोड़े, रोटी ,सड़े-गले कचरे इत्यादि।

कौआ की प्रजाति :-

अगर देखा जाए तो पूरी दुनिया मे ये पाये जाते है । पृथ्वी पर कौवे की 40 से भी अधिक प्रजातियां पाई जाती है, जो दुनिया के अलग-अलग भागों में पाया जाता है। कौआ के कुछ प्रजाति के नाम हम आपको नीचे बाते रहे है जो की निम्न

  • हौंवाइनेसिस
  • कोरैक्स
  • फ्रगिलगस
  • कोरोन
  • कोरवसकौरिनस
  • ब्राचिर्हिनचोस इत्यादि।

कौआ से संबंधित कुछ रोचक तथ्य (Some interesting facts about crow) :-

  • कौआ और कोयल दोनों रंग और रूप मे एक से दिखाई देते है इन्हे बस इनकी आवाज से ही पहचाना जा सकता है ।
  • कौआ जो की बहुत ही चतुर तथा बुद्धिमान पक्षी होता है। जो समय के अनुसार अपनी बुद्धि का उपयोग करता है ।
  • एक कौआ का जीवनकाल लगभग 18 से 20 वर्षों का होता है।
  • कौआ कचड़े तथा कीड़े-मकोड़ों को खाकर वातावरण को स्वच्छ रखने में हमारी मदद करता है।
  • कौआ का वजन लगभग 40 ग्राम से 1.5kg तक के मध्य में होता है।
  • कौआ अक्सर समूहों में भ्रमण करता है।
  • नर कौआ हमेशा ही मादा कौआ के साथ ही रहता है।
  • मादा कौवा एक बार में 4-5 अंडे देती है।

Frequently Asked Questions (FAQ’s) :-

Qus 1: कौआ की उम्र कितनी होती है?

Ans: एक कौए की अधिकतम आयु 15 से 20 साल के मध्य में होती है।

Qus 2: कौआ की बोली क्या होती है?

Ans: कौआ की बोली कठोर तथा कर्कश वाली होती है, यह काँव काँव की आवाज करता है।

Qus 3: कौवे का वैज्ञानिक नाम क्या है?

Ans: कौवे का वैज्ञानिक नाम “Corvus” है।


Crow in hindi – तो हमे उम्मीद है की आपको हमारी इस Crow पोस्ट को पढ़ के इस पक्षी से जुड़ी जानकारी मिल गई होगी , अगर इसमे किसी प्रकार की कोई कमी हो तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताए ।

और पड़े

Rate this post
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!