Dry fruits name in Hindi and English | सूखे मेवे के नाम

Dry fruits या सूखे मेवे जो हम सब जानते है जिनका उपयोग बहुत सारी चीजों को बनाने मे किया जाता है । जैसे कोई मिठाई या कुछ मीठा बनाना हो । ड्राइ फ्रूट यानि सूखे मेवे जो स्वाद के साथ साथ शरीर और सेहत केआर लिए भी बहुत लाभकारी होते है । इन सब मे विटामिन, खनिज, फाइबर आदि पाया जाता है । जो दिमाग और शरीर को मजबूत बनाता है

सूखे फल और उनके बीज को ही ड्राई फ्रूट्स कहा जाता है। इन फलों और बीजों में पानी की मात्रा नहीं होती है। कुछ फलों को सूरज की रोशनी के माध्यम से सुखाया जाता है, तो कुछ को कृत्रिम तरीके से सुखाया जाता है। वहीं, बीज वाली ड्राई फ्रूट प्राकृतिक रूप से सूखे होते हैं। इन्हें पोषक तत्वों का अच्छा स्रोत माना जाता है। यही वजह है कि दिन में कुछ मात्रा में ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने की सलाह दी जाती है।

काजू,,बादाम,छुहारा,किशमिश,पिस्‍ता,अखरोट,खजूर,मखाना,खुबानी,मूंगफली,सूखा अंजीर ,मुनक्का बाकी और भी सभी ड्राइ फ्रूट बहुत सारे पोशाक तत्व से भरे होते हैजो हमरे शरीर को भरपूर प्रोटीन और ऊर्जा देते है


 Dry fruits list in Hindi

English name Hindi name 
Almondबादाम
Apricot खुबानी
Anise , Fennelसौंफ़
Betel-nutसुपारी
 Cantaloupe Seedsख़रबूज़ के बीज
Chestnutशाहबलूत
Coconutनारियल
Cudpahnutचिरोंजी
Currant, Raisinकिशमिश
Datesखजूर
Pumpkin Seedsकद्दू के बीज
Sesame Seedsतिल के बीज
Dates Driedछुहारा
Figअंजीर
Flax seedअलसी का बीज
Groundnuts, Peanutsमूंगफली, मूंगफली
Lotus Seeds Popमखाना
Nut, Walnutsअखरोट
Peanuts, Groundnutsमूंगफली
Pine Nutचिलगोज़ा
Pistachioपिस्ता
Prunesमनुक्का
Sugar candyमिस्री
Watermelon Seedsतरबूज के बीज

Dry fruits name in hindi

dry fruits that start with A 

1)  Almond – बादाम

almond in hindi

10 dry fruits name

dry fruits name

बादाम में प्रोटीन और फाइबर काफी होता है, जो पेट को देर तक भरा रखता है और और अस्वस्थ चीजें खाने की आशंका कम कर देता है। इसके अलावा बादाम जैसे नट्स खाने से मेटाबॉलिज्म तेज होता जाता है और शरीर तेजी से फैट बर्न करता है। बादाम में विटामिन ई प्रचुर मात्रा में होता है। जो कि आपकी दिमागी क्षमता बढ़ाता है।


2) Apricot – खुबानी

Apricot dry fruit in hindi

dry fruits name

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है . इसका सेवन से आंखो के लिये अच्छा होता है । पेट का पाचन अच्छा रहता है और पेट से जुड़ी हुई समस्या को दूर करता है । स्किन को हेल्दी रखने में भी मददगार होता है । पोटेशियम से भरपूर होता है मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है


3)  Fennel- सौंफ़

dry fruits name

पेट दर्द कम करने में मदददगारः सौंफ को पेट के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है पाचन को अच्छा करता है ।  मोटापा कम करने में मददगारः सौंफ को वजन कम करने में मददगार माना जाता है. अनियमित पीरियड्स , आंखों की रोशनी बढ़ाने ,अनिद्रा की समस्या में जैसी समस्या को कम करने मे भी मदददगा है ।


dry fruits that start with B

4) Betel nut – सुपारी

Betel nut meaning in hindi

dry fruits name

nuts in hindi – स्ट्रोक में लाभदायक सुपारी खाने के फायदे की बात करें तो इसका उपयोग स्ट्रोक के खतरे को कम करने में सहायक साबित हो सकता है। सूखे मुंह की समस्या से छुटकारा दिला सकता है । अगर होंठो पर छाले है तो इसका सेवन लाभकारी होता है पाचन प्रक्रिया में सुधार मे सहायक होता है


dry fruits that start with C

5) Cantaloupe Seeds- ख़रबूज़ के बीज

dry fruits name

गर्मियों का मौसम आ गया है. इस मौसम में लोग खरबूजे को खाना खूब पसंद करते हैं इम्यून सिस्टम होगा मजबूत खरबूजे के बीज में विटामिन सी की अच्छी मात्रा होती है इसका सेवन से तनाव की समस्या होगी दूर होगी । ये प्रोटीन से भरपूर होते है जो की आंखो और शरीर के लिए अच्छा होता है ।


6) Cashew nut- काजू

dry fruits name

kaju english name – chashew nut (काजू ) शरीर में एनर्जी बनाएं रखता है काजू को ऊर्जा का एक अच्छा स्रोत माना जाता है पाचन शक्ति को बनता है मजबूत और  हड्डियों को भी मजबूत बनाता है इसका स्वाद भी खाने मे स्वादिस्त होता है ।


7) Chestnut- शाहबलूत

Chestnut in hindi

dry fruits name

पाचन में सुधार शाहबलूत में फाइबर की महत्वपूर्ण मात्रा होती है, जो पाचन और  स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है।  अस्थमा जैसे रोगो को रोकता है मधुमेह की रोकथाम मे भी सहायक है । मज़बूत हड्डियाँ को मजबूत करता है शाहबलूत के एंटी-बैक्टीरियल गुण  वायरसरोधी गुण पाये जाते है। चिकित्सा और विकास को बढ़ावा देता है


8) Coconut – नारियल

dry fruits name

अगर आप सोने से पहले नारियल खाते हैं तो ये आपकी कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है और अगर आपको पाना वजन कम करना है तो उसमे भी इसका सेवन अच्छा होता है । त्वचा और बालो के लिए भी ये अच्छा होता है ।


9) Cudpahnut – चिरोंजी

dry fruits name

चिरौंजी में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. कुछ मात्रा में इसके सेवन से शरीर की प्रोटीन की आवश्यकता पूरी हो जाती है आप इसे कच्चा या किसी dish के साथ मे खा सकते हो । किसी को शारीरिक कमजोरी हो तो उसके लिए चिरौंजी खाना बहुत फायदेमंद होता है. यह शारीरिक कमजोरी को दूर करने के साथ ही क्षमता का विकास भी करता है


10) Currant, Raisin – किशमिश

kismish in english

dry fruits name

किशमिश में फॉस्फोरस, कैल्शियम और पोटैशियम पाया जाता है, जो बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में मदद करता है भिगोई हुई किशमिश वजन घटाने में असरदार है. इसमें आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम और फाइबर जैसे गुण पाए जाते हैं जो वजन घटाने में मददगार साबित होते हैं.


dry fruits that start with D

11) Dates Dried – छुहारा

chhuwara in english

dry fruits name

chuara in english – ड्राई फ्रूट्स शरीर को सेहतमंद बनाने के साथ ही कमजोरी और बीमारी से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए इसका सेवन अच्छा होता है । कैंसर की रोकथाम , हृदय रोग का खतरा , संक्रमण से राहत , देता है  पेट की समस्या से आराम मिलता है


12) Dry fig – सूखा अंजीर

anjeer in english

dry fruits name

anjeer english name – fig अंजीर स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अंजीर में जिंक,मैंगनीज,मैग्नीशियम,आयरन जैसे खनिज पाए जाते हैं। अंजीर में एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर भी भरपूर मात्रा में पाई जाती है। अंजीर के सेवन से महिलाओं को हार्मोनल समस्या और पीरियड्स में परेशानी नहीं होती है। भीगे हुए अंजीर खाने से वजन कम करने में भी सहायता मिलती है।


dry fruits that start with D

13) Flax seeds – अलसी का बीज

dry fruits name

हृदय रोग कम करने में मददगार अलसी  कई गुणों से भरपूर है । ब्लड कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में मददगार  अलसी के बीज से बेड कोलेस्ट्रॉल में मददगार होते है. …पाचन शक्ति बेहतर होती है अलसी का नियमति सेवन करने से आप पाचन शक्ति को बढ़ा सकते हैं. … त्वचा के लिए फायदेमंद होता है ।


dry fruits that start with G

14) Groundnuts, Peanuts – मूंगफली, मूंगफली

dry fruits name

मूंगफली फाइबर का एक अच्छा स्रोत है, जो आपके पूरे शरीर में सूजन को कम करने में मदद करता है और साथ ही आपके पाचन तंत्र को भी स्वस्थ रहने में मदद करता है. मूंगफली या पीनट बटर खाने से गैस्ट्रिक नॉन कार्डिया एडेनोकार्सिनोमा नामक एक निश्चित प्रकार के पेट के कैंसर के विकास के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है.


dry fruits that start with L

15) Lotus Seeds Pop, Gorgon Nut Puffed Kernel- मखाना

makhana in english  

dry fruits name

मखाना यानी lotus seed एक ऐसा हर्ब है जो बड़ा स्वादिष्ट इलाज है पुरुषों की सेक्स समस्याओं का। मखाने में प्रोटीन,कार्बोहाइड्रेड, फैट, मिनरल और फॉस्फोरस के अलावा भी कई पौष्टिक तत्व होते हैं जो कामोत्तेजना को बढ़ाने का काम करते हैं। * मखानों को घी में भूनकर खाने से दस्त में बहुत लाभ होता है।


16) Nut, Walnuts – अखरोट

dry fruits name

अखरोट खाना डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है अखरोट (Walnut) का उपयोग ड्राई फ्रूट्स के तौर हम सभी करते हैं कब्ज मे भी फायदेमंद होता है ।


17)  Pine Nut – चिलगोज़ा

dry fruits name

हृदय स्वास्थ्य में भी लाभदायक हो सकता है। चिलगोजा एक नट है और एक वैज्ञानिक शौध के अनुसार नट पदार्थों का सेवन करने से हृदय संबंधित बीमारियों का खतरा कम हो सकता है चिलगोजा में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बिल्कुल भी नहीं होती है और यही वजह है कि चिलगोजा का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल में बढोत्तरी होने का खतरा कम हो सकता है


18) Pistachio – पिस्ता

dry fruits name

पिस्ता में फैटी एसिड जैसे कई फाइटोकेमिकल्स होते हैं, जो हृदय को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं पिस्ता के गुण में ल्यूटिन और जेक्सैंथिन जैसे कैरोटीनॉयड शामिल है, जो आंखों के रेटिना के लिए लाभकारी हो सकते हैं।  पिस्ता खाने के फायदे में वजन घटाने का फायदा भी शामिल है।


19) Prunes – मनुक्का

dry fruits name

dry fruits name in hindi -आलूबुखारा उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) को नियंत्रित कर सकता है, जिससे ह्रदय की सुरक्षा होती है। इसके अलावा, सूखा आलूबुखारा यानी प्रून्स का सेवन एथेरोस्क्लेरोसिस (Atherosclerosis) से बचाव में सहायक हो सकता है आलूबुखारा फल फाइबर से भरपूर होता है,


20) Pumpkin Seeds – कद्दू के बीज

dry fruits name

dry fruits कद्दू का बीज पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर की समस्या से बचाव में फायदेमंद साथ ही एनर्जी लेवल बढ़ाने में उपयोग होता है । .हार्ट को हेल्दी रखने में फायदेमंद …डायबिटीज में फायदेमंद कद्दू के बीज …शुक्राणुओं को बढ़ाने में उपयोगी है ।


dry fruits that star with S

21) Saffron – केसर

dry fruits name

dry fruits name in hindi मे केसर का उपयोग कैंसर से बचाव में किया जा सकता है।  एक वैज्ञानिक शोध के अनुसार केसर में मौजूद क्रॉकेटिन नींद को बढ़ावा देने का काम कर सकता है मस्तिष्क स्वास्थ्य के लिए भी केसर खाने के फायदे देखे जा सकते हैं।


22)  Sesame Seeds – तिल के बीज

dry fruits name

  • तिल से करें मुंह की बदबू दूर
  • संक्रमण से लड़ने में मदद करे तिल
  • तिल करे डायबिटीज के लक्षणों को कम करने में मदद
  • हृदय को स्वस्थ रखे तिल
  • तिल से मिले कैंसर से लड़ने में मदद

और पड़े 


dry fruits name in hindi  video 


ड्राई फ्रूट्स के फायदे ( dry fruits benefit ) 

  1.  रक्त संचार में सुधार
  2. हृदय स्वस्थ रखने में सहायक
  3. कैंसर से बचाव
  4. कोलेस्ट्रोल के लिए
  5. वजन में नियंत्रण
  6. कब्ज के लिए
  7. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर
  8. गर्भावस्था के लिए
  9. दिमाग को तेज बनाने के लिए
  10. शरीर को मजबूत बनाने के लिए
  11. प्रोटीन की कमी को पूरा करने मे

dry fruits information – सूखे मेवे की जानकारी 

1)  गर्मी मे कौन सा ड्राइ फ्रूट (dry fruits) खाना चाहिए – अंजीर , खुबानी, किसमिष, आलूबुखारा और खजूर

2) कौन से ड्राइ फ्रूट मे सबसे ज्यादा प्रोटीन होती है – सूरजमुखी के बीज , काजू , पिस्ता , बादाम आदि

3) सबसे जायदा ताकतवर मेवा कौन सा है – कीवी 

4) सूखे मेवे कब खाना चाहिए? – सूखे मेवे दिन में 2-3 बार थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खाना बेहतर है। सुबह के समय बादाम खाना बेहतर है। इसमें मौजूद मिनरल्स और विटामिन्स रोग-प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं और संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं। ये दिन भर की गतिविधियों के लिए शरीर में ऊर्जा का संचार कर उसे सक्रिय बनाते हैं।

5) सूखे मेवे  कैसे खाएं –  सूखे मेवों को प्राकृतिक रूप में और छिलके सहित खाना ही बेहतर होता है। यानी रोस्टेड या फ्राइड सूखे मेवे खाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे इनकी पोषकता कम हो जाती है और इनमें फैट की मात्रा अधिक बढ़ जाती है। कितनी मात्रा में लें कहा जाता है कि रोजाना मुट्ठी भर ड्राई फ्रूट्स खाना पर्याप्त है।


conclusion

तो आज हमने अपनी पोस्ट मे आपको 10 dry fruits name ,20 dry fruits name, सूखे फलों के नाम ,dry fruits name in hindi and english with pictures pdf इन सबके बारे मे बताया है । dry fruits

तो आपको हमारी इस पोस्ट को पड़ के कैसा लगा और अपने इस पोस्ट से क्या नया सीखा है हमे कमेंट कर के बताए । हम से कोई सूखे मेवे का नाम छुट गया हो तो वो भी हमे बताए उसे हम अपनी पोस्ट मे जरूर शामिल करेंगे ।

Rate this post
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!