generation of computer in hindi – कंप्यूटर की पीढियां

generation of computer in hindi – आज के वर्तमान समय मे कम्प्युटर का हमरे जीवन मे बहुत अहम भूमिका है । क्योकि आज कल हर के कामो मे इंका उपयोगा किया जा रहा है । इनके बिना आज के युग मे कोई काम कर पाना संभव ही नही है ।

computer in hindi

वर्तमान के कम्प्युटर तकनीक पर आधारित है । और इन तकनीक की शुरुवात 1946 मे हुई थी । लेकिन कम्प्युटर का इतिहास काफी पुराना है आज से हजारो साल पहले गणना करने के लिए abacus नाम का एक यंत्र बनाया गया था आज भी जिसका उपयोग स्कूलो मे गणना के लिए किया जाता है ।

computer of generation in hindi – computer की शुरुवात तो हजारो साल पहले शुरू हुई थी लेकिन electronic device के उपयोग से इनमे क्रांतिकारी परिवर्तन आए है । इसी तकनीक के विकास क्रम को समय के अनुसार पीढ़ी या generation मे बांटा गया है । जिसके बारे मे आज हम आपको बताने वाले है ।

Contents show

generation of computer in hindi

1. प्रथम पीढ़ी ( 1940 – 1956 )

2. दूसरी पीढ़ी (1956 – 1963 )

3 . तीसरी पीढ़ी (1964 – 1971 )

4 . चौथी पीढ़ी (1971 से 1985 )

5. पाँचवी पीढ़ी  ( 1985- वर्तमान  )


Computer generation

1. प्रथम पीढ़ी के कम्प्युटर (1940-1956)  

वैक्यूम ट्यूब्स (first generation of computer in hindi)

पीढ़ीप्रथम
वर्ष 1940 -56
स्वीचिंग डिवाइसvacuum tubs
स्टोरेज डिवाइस मेग्नेटिक ड्रम 
गति 333 माइक्रो सेकंड
ऑपरेटिंग सिस्टमबैच ऑपरेटिंग सिस्टम
भाषा मशीन भाषा ( बाइनरी नंबर 0 s और 1 s )

कम्प्यूटरों की प्रथम पीढ़ी में सन 1946 से 1956 तक के कम्प्यूटर को लिया गया है। प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर 1946 में अस्तित्व में आया था जिसका नाम इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर एंड कैलकुलेटर (ENIAC) था। इसका आविष्कार जे.पी.एकर्ट (J. P. Eckert) तथा जे. डब्ल्यू. मोश्ले (J. W. Mauchly) ने किया था। इस कम्प्यूटर में वैक्यूम ट्यूब का उपयोग किया गया था

थम पीढ़ी के एक कम्प्यूटर में हजारों वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग होता था इसलिए इन कम्प्यूटर का आकार बहुत बड़ा था। इनको रखने के लिए बहुत बड़े कमरे की आवश्यकता होती थी और एक बार इनको एक जगह पर रखने के बाद स्थान परिवर्तन करना मुश्किल था।

प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में ऊर्जा की खपत बहुत अधिक होती थी इसी कारणवश यह बहुत अधिक गर्म हो जाते थे। इस पीढ़ी के कंप्यूटर को बगैर एयर कंडीशनर के चलाना असंभव था। यदि स्पीड की बात जाये तो यह बहुत ही धीमी गति से काम करते थे और इनके द्वारा दिया गया रिजल्ट भी शत प्रतिशत सही नहीं होता था ।

प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर को चलाने के लिए कई ऑपरेटर की जरुरत होती थी साथ ही ऑपरेटर को कम्प्यूटर चलाने के लिए कम्प्यूटर में उपयोग की जाने वाली भाषा का ज्ञान होना आवश्यक था। जो एक बहुत बड़ी चुनौती थी क्योंकि उस जनरेशन की भाषा का ज्ञान हर किसी को नहीं होता था। आपको बता दें कि प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में मशीनी भाषा तथा असेम्बली भाषा का उपयोग किया गया था। इस पीढ़ी में एनिएक के अलावा और भी कई अन्य कम्प्यूटर का निर्माण हुआ जिनके नाम इस प्रकार हैं।

ENIAC

 पहली पीढ़ी के कम्प्युटर के नाम

Example of Frist generation of computer

EDSAC ( Electronic Delay Storage Automatic Calculator ) , UNIVAC , UNIVAC -1 , IBM – 701 ,IBM 650

प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर के गुण 

Advantages of First Generation of Computer

(i) इन कम्प्यूटर में मुख्यतः वैक्यूम ट्यूब अर्थात निर्वात नली का प्रयोग किया गया था।

(ii) इन कम्प्यूटर में स्टोरेज के लिए मैग्नेटिक ड्रम का प्रयोग किया जाता था।

(iii) डाटा सुरक्षित रखने के लिए पंचकार्ड का प्रयोग होता था।

(iv) इस पीढ़ी के कम्प्यूटर में मशीनी तथा असेंबली भाषा का प्रयोग करते थे जहाँ सभी कमांड तथा डाटा तथा 1 में दिये जाते थे।

(v) पहली पीढ़ी के कंप्यूटर, एक आरंभ था मशीन की दुनिया मे ।

(vi) कंप्यूटर के शुरुवाती दौर में स्मृति यानि की  मेमोरी के लिए चुंबकीय (मैग्नेटिक) और परिपथीय (सर्क्यूटरी) ड्रम का इस्तेमाल करते थे

प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर के अभाव 

Disadvantages of First Generation of Computer

(i) यह कम्प्यूटर आकार में एक कमरे के बराबर के थे।

(ii) यह कम्प्यूटर बहुत अधिक गर्मी छोड़ते थे।

(iii) यह कम्प्यूटर बहुत ही धीमी गति से कार्य करते थे।

(iv) यह कम्प्यूटर बहुत ही नाजुक और कम विश्वसनीय थे।

(v) इन कम्प्यूटर की गति वर्तमान कम्प्यूटर की तुलना में बहुत कम थी।

(vi) इस पीढ़ी के कम्प्यूटर को चलने के लिए एयर कंडीशनर का उपयोग करना बहुत जरूरी  था।

(vii) ये  मशीनी भाषा पर निर्भर होते थे और एक समय में एक ही समस्या का हल कर सकते थे।

(viii) इनका इनपुट पंच्ड कार्डों और पेपर टेप पर आधारित था जबकि आउटपुट केवल प्रिंटआउट पर ही दिखते थे।


द्वितीय पीढ़ी के कम्प्यूटर (1956-1963) (ट्रांजिस्टर) |

Second Generation of Computer in Hindi

पीढ़ीदूसरी
वर्ष 1956 -1963
स्वीचिंग डिवाइसमैगेनेटिक कोर टेक्नालजी
स्टोरेज डिवाइस मैग्नेटिक कोए टेक्नालजी
गति 10 माइक्रो सेकंड
ऑपरेटिंग सिस्टममल्टी बैग ,रिमेनिंग , टाइम शेरिंग
भाषा एसेंबली भाषा , उच्च स्तरीय

कम्प्यूटरों की द्वितीय पीढ़ी में सन 1956 से 1964 तक के कम्प्यूटर को लिया गया है। इस पीढ़ी के कम्प्यूटर में ट्रांजिस्टर का उपयोग किया गया था जो वैक्यूम ट्यूव से काफी बेहतर थे। ट्रांजिस्टर इस पीढ़ी के कम्प्यूटर का मुख्य घटक था। आपको बता दें कि ट्रांजिस्टर का अविष्कार विलियम शोकले (William Shokley) तथा उनकी सहयोगी वैज्ञानिक टीम ने 1947 में अमेरिका में किया था।

ट्रांजिस्टर का अविष्कार दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर के लिए वरदान साबित हुआ क्योंकि ट्रांजिस्टर का उपयोग होने से कम्प्यूटर के क्षेत्र में बहुत बड़ी क्रांति सामने आयी। इस पीढ़ी में कम्प्यूटर का उपयोग करना पहले से आसान हो गया । द्वितीय पीढ़ी के कम्प्यूटर का आकार प्रथम पीढ़ी की तुलना में कम हो गया था तथा इनकी प्रोसेसिंग की गति में भी बृद्धि हो गयी थी। इस कारण इनका उपयोग प्रथम पीढ़ी की तुलना में अधिक किया जाने लगा।

द्वतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर की सबसे बड़ी बात यह है कि इन कम्प्यूटर को ऑपरेट करने के लिए 1 से 2 व्यक्ति पार्यप्त होते थे लेकिन अभी भी ये कम्प्यूटर आकर में काफी बड़े थे और इनको एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना आसान नहीं था। दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर प्रथम पीढ़ी की अपेक्षा अधिक विश्वसनीय थे तथा इनके द्वारा दिया गया रिजल्ट भी सही होता था। दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर में Fortran, Cobol, Algol, Snobal जैसी उच्चस्तरीय भाषाओँ का उपयोग किया गया था।

Uniac

द्वितीय पीढ़ी के कम्प्यूटर के उदाहरण 

Examples of Second Generation of Computer

  • IBM 7094
  • UNIVAC 1108
  • Honeywell 400
  • CDC 1604
  • CDC 3600

द्वितीय पीढ़ी के कम्प्यूटर के गुण 

Advantages of Second Generation of Computer

(i) पहली पीढ़ी के बाद आने वाले computer मे  वैक्यूम ट्यूब के स्थान पर ट्रांजिस्टर का प्रयोग शुरू हुआ और इसी के साथ दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर अस्तित्व में आये।

(ii)  द्वितीय पीढ़ी में ट्रांजिस्टर का उपयोग होने से कम्प्यूटर का आकर पहले की तुलना में छोटा हो गया था।

(iii) द्वितीय पीढ़ी के कम्प्यूटर की गति अधिक थी एवं ये विश्वसनीय थे।

(iv) डाटा सुरक्षित रखने के लिए पंचकार्ड के साथ-साथ magnetic tap और disk का प्रयोग होता था।

(v) कम्प्यूटर में डाटा संग्रहित रखने के लिए मैग्नेटिक ड्रम के स्थान पर मैग्नेटिक कोर मेमोरी का प्रयोग होता था।

(vi) इस पीढ़ी के कम्प्यूटर में मशीनी भाषा के स्थान पर उच्च स्तरीय भाषा का उपयोग किया गया जैसे FORTRAN (Formula Translation), COBOL (Conman Business).

द्वितीय पीढ़ी के कम्प्यूटर के अभाव 

Disadvantages of Second Generation of Computer

(i) यह कम्प्यूटर साइज में बड़े होने के कारण इनको एक स्थान से दूसरे पर ले जाने में परेशानिया होती थी।

(ii) इन कम्प्यूटर का रख रखाब काफी कठिन था इस कारण प्रत्येक यूजर इनका उपयोग नही कर पाता था।

(iii) इन कम्प्यूटर को चलाने के लिए उच्चस्तरीय प्रोग्रामिंग भाषाओं का ज्ञान हर किसी को नहीं होता था।

(iv) इन कम्प्यूटर को ठंडा रखने के लिए वातानुकूलित कमरे की जरुरत होती थी।

(v) दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर भी इनपुट के लिए पंच कार्ड और आउटपुट के लिए प्रिंटआउट पर निर्भर थे।

(vi) हालांकि ट्रांजिस्टर भी काफी गर्मी पैदा करते थे जिससे कंप्यूटर को नुकसान पहुँचता था, पर यह वैक्यूम ट्यूब के मुकाबले काफी बेहतर था।


तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर (1964-1971) ) 

Third Generation of Computer in Hindi आईसी (IC)

पीढ़ीतीसरी
वर्ष 1964-71
स्वीचिंग डिवाइसआईसी IC
स्टोरेज डिवाइस मैग्नेटिक कोर
गति 100 नैनो सेकंड
ऑपरेटिंग सिस्टमटाइम शेरिंग
भाषा फोरट्रोन , कोबोल आदि

तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर कि बात की जाये तो 1964 से 1971 तक के कम्प्यूटर को इस पीढ़ी में लिया गया है। तीसरी पीढ़ी के आने से कम्प्यूटर के क्षेत्र में काफी विकास हुआ। इस पीढ़ी के कम्प्यूटर में ट्रांजिस्टर के स्थान पर इंट्रीग्रेटेड सर्किट (IC) का प्रयोग किया जाने लगा।

आई सी ( Integrated Circuit) चिप का आविष्कार Texas Instrument Company के इलेक्ट्रिकल इंजिनियर जैक किल्बी (Jack Kilby) द्वारा 1958 में किया गया था। जैक किल्बी द्वारा किये गए IC के आविष्कार से कम्प्यूटर में काफी बदलाव आये।

इंट्रीग्रेटेड सर्किट का इस्तेमाल से कम्प्यूटर का आकार काफी छोटा हो गया और इस पीढ़ी के कम्प्यूटर की स्पीड पिछली दोनों पीढ़ी के कम्प्यूटर की अपेक्षा बहुत तेज हो गई। इसके द्वारा दिए गए रिजल्ट अधिक विश्वसनीय हो गए तथा इनका रख राखब भी आसान हो गया।

इन कम्प्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग होने के कारण सभी को कम्प्यूटर समझने में भी आसानी होने लगी। आपको बता दें कि तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर में कार्य करने के लिए फोरट्रान जैसे हाई लेवल लैंग्वेज का प्रयोग किया गया था।

PDP 11 third generation of computer in hindi

तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर के उदाहरण

 Examples of Third Generation of Computer

  • Programmable Data Processor 1 (PDP-1)
  • PDP-5
  • PDP-8
  • ICL 2903
  • ICL 1900
  • UNIVAC 1108

तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर के गुण

Advantages of Third Generation of Computer

(i) तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर में ट्रांजिस्टर के स्थान पर आई. सी. (IC ) चिप का उपयोग किया गया।

(ii) द्वितीय पीढ़ी की अपेक्षा यह अधिक विश्वसनीय थे।

(iii) उच्च स्तरीय भाषा का प्रयोग किया जाने लगा।

(iv) कार्य करने की प्रोसेस फ़ास्ट हो गयी।

(v) प्रथम और द्वितीय पीढ़ी के कम्प्यूटर के स्थान पर इन कम्प्यूटर का रख रखाब बहुत आसान हो गया।

(vi) इस पीढ़ी के कम्प्यूटर को नियंत्रित करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया जाने लगा। ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग शुरू होने से सिस्टम के सभी आंतिरक   कार्य ऑटोमेटिक हो गए।

(vii) ट्रांजिस्टर को छोटा कर सिलिकॉन चिप पर लगाया गया, जिसे सेमी कंडक्टर कहते थे।  इसने असाधारण रूप से कंप्यूटर की क्षमता और गति में बढ़ोत्तरी कर दी

(viii) पंच कार्ड और प्रिंटआउट की जगह उपयोगकर्ताओं को तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में मॉनिटर और की-बोर्ड से परिचित कराया गया।

(ix )साथ ही, एक ऑपरेटिंग सिस्टम से भी वह मुखातिब हुए।

तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर के अभाव 

Disadvantages of Third Generation of Computer

(i) एयर कंडीशनर वातावरण की आवश्यकता ।

(ii) ये कम्प्यूटर केवल विशेष उद्देशय को पूरा करते थे।

(iii) आई सी ( IC) चिप के निर्माण के लिए आवश्यक तकनीक जटिल थी।


चतुर्थ पीढ़ी के कम्प्यूटर (1971 से 1985) 

Fourth Generation of Computer in Hindi (माइक्रो प्रॉसेसर)

पीढ़ीचौथी
वर्ष 1971 – 1985
स्वीचिंग डिवाइसबड़े पैमाने पर आईसी IC सर्किट / माइक्रो प्रॉसेसर
स्टोरेज डिवाइस सेमीकंडक्टर मेमोरी  semiconductor
गति 300 नैनो सेकंड
ऑपरेटिंग सिस्टमटाइम शेरिंग नेटवर्क
भाषा फोट्रोन 77 , पास्कल ,कोबोल-74 ,,को सी, जावा, जावास्क्रिप्ट, कोटलिन,

सन 1971 से 1985 के बिच के कम्प्यूटर में आई.सी (IC) चिप के स्थान पर VLSI (Very Large Scale Integrated) चिप का प्रयोग किया गया जिसे “मइक्रोप्रोसेसर” कहा जाता है। इस टेक्नोलॉजी में एक ही चिप पर 30000 कम्पोनेंट्स को इंटीग्रेट करना सम्भव हुआ है।

VLSI के आने से सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को एक ही चिप पर लाना सम्भव हो गया। इस पीढ़ी के कम्प्यूटर में ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस (GUI) पर आधरित ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया अर्थात यह अंक गणतीय और लॉजिकल कार्य करने के लिए बहुत ही आसान थे।

माइक्रोप्रोसेसर के आने से कम्प्यूटरों को माइक्रो कम्प्यूटर का रूप मिला। MITS कंपनी द्वारा बनाया गया पहला माइक्रो कम्प्यूटर ALTAIR 800 था। इन कम्प्यूटरो को समझना बहुत ही आसान हो गया इसी लिए इन कम्प्यूटरो को यूजर फ्रेंडली कम्प्यूटर कहा गया।

आज भी microprocessor कम्प्यूटर का प्रयोग किया जा रहा है। इन कम्प्यूटर को network के द्वारा एक-दूसरे से भी जोड़ा जा सकता है। इन कम्प्यूटर का आकर बहुत ही छोटा होता है अर्थात आप इस कम्प्यूटर को एक टेबल पर रख कर भी कार्य कर सकते है। इसलिए यह कम्प्यूटर personal computer के नाम से भी जाना जाता है।

पहला पर्सनल कम्प्यूटर IBM कंपनी ने विकसित किया था। इस पीढ़ी में माउस का प्रयोग शुरू होने से कम्प्यूटर की प्रसिद्धि को एक क्रन्तिकारी रूप मिला। आपको बता दें कि चतुर्थ पीढ़ी में प्रोग्राम लिखने के लिए उच्च स्तरीय भाषा का प्रयोग किया गया जैसे C, C++, Java, Visual basic आदि।

computer

 

चतुर्थ पीढ़ी के कम्प्यूटर के उदाहरण 

Examples of Fourth Generation of Computer

  • IBM 4341
  • DEC 10
  • STAR 1000
  • ZX – Spectrum
  • PDP 11
  • Macintosh
  • CRAY-1 (Super Computer)
  • CRAY-X-MP (Super Computer)

चतुर्थ पीढ़ी के कम्प्यूटर के गुण 

Advantages of Fourth Generation of Computer

(i)माइक्रो प्रॉसेसर के साथ ही चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर अस्तित्व में आये।

(ii) 1981 में आई.बी.एम अपना पहला कंप्यूटर लेकर आई। यह घरेलू उपयोग करने वालों के लिए था।

(iii) इस पीढ़ी के कम्प्यूटर में VLSI चिप का प्रयोग किया गया जिससे कम्प्यूटर का आकार बहुत ही छोटा हो गया।

(iv) जहाँ पहली पीढ़ी के कंप्यूटर पूरे कमरे की जगह लेते थे, अब कंप्यूटर हथेली में समा सकते थे।

(v) डाटा को सुरक्षित रखने के लिए मैग्निटिक कोर के स्थान पर सेमी कंडक्टर मेमोरी का प्रयोग होने लगा।

(vi) इस पीढ़ी में ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ कार्य करने के लिए कई एप्लीकेशन प्रोग्राम सॉफ्टवेयर तैयार हुए जैसे वर्डप्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट, डाटाबेस आदि में कार्य करना आसान हुआ।

(vii) इन कम्प्यूटर की कीमत कम होने के कारण अधिक उपयोग होने लगा।

(viii) इन कम्प्यूटर को बहुत कम एयर कंडीशनर वातावरण की आवश्यकता होती थी।

(iix)ये छोटे कंप्यूटर काफी ताकतवर होते हैं। वे आज एक-साथ नेटवर्क को जोड़ सकते हैं जो अंततः इंटरनेट के विकास में काम आए। चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर ने माउस, जीयूआई और हाथ से पकड़े जाने वाले उपकरणों का भी विकास किया।

(ix) 1984 में एप्पल ने मैकिनटोस बनाया। माइक्रो प्रॉसेसर, डेस्कटॉप कंप्यूटर से आगे बढ़कर जीवन के कई क्षेत्रों में आया और दिन-प्रतिदिन के उत्पादों में माइक्रो प्रॉसेसर का इस्तेमाल होने लगा।

चतुर्थ पीढ़ी के कम्प्यूटर के अभाव 

Disadvantages of Fourth Generation of Computer

(i) माइक्रो प्रोसेसर चिप के ख़राब होने की सम्भावना अधिक होती थी।

(ii) नेटवर्क का विकास होने से संक्रमण सम्भावना होने लगी।

(iii) इंटरनेट की आवश्यकता बढ़ गयी।

(iv) मल्टीमीडिया जैसे काम होने से अधिक मेमोरी की आवश्यकता हुई ।


पाँचवी पीढ़ी के कम्प्यूटर (1985 – वर्तमान) 

Fifth Generation of Computer in Hindi

पीढ़ीपाँचवी
वर्ष 1985 – वर्तमान
स्वीचिंग डिवाइसबड़े पैमाने पर आईसी IC का उपयोग
स्टोरेज डिवाइस ऑप्टिकल डिस्क
गति
ऑपरेटिंग सिस्टमटाइम शेरिंग नेटवर्क
भाषा – C, C++ , java , python आदि।

सन 1985 के बाद से आज तक और आगे भविष्य में आने वाले सभी कम्प्यूटर्स को पाँचवी पीढ़ी के कम्प्यूटर में रखा गया है। इस पीढ़ी के कम्प्यूटर्स में कृतिम बुद्धमिता (Artificial Intelligence) का प्रयोग कर इनको बुद्धिमान बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे Voice Recognition एवं Image कन्ट्रोल का कार्य तीव्र गति से किया जा सके।

इस पीढ़ी के कम्प्यूटर में VLSIC के स्थान पर ULSIC (Ultra Large Scal Integrated Circuit) चिप का माइक्रोप्रोसेसर के रूप में प्रयोग किया गया है। इस नई तकनीक से माइक्रोप्रोसेसर के आकार और कार्य करने की क्षमता में काफी बृद्धि हो गयी है जिससे इन कम्प्यूटर का उपयोग मूल रूप से Accounting, Engineering, Researches, Defense आदि क्षेत्र में किया जा रहा है।

पाँचवी पीढ़ी के कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर की बात की जाये तो इस पीढ़ी में उपयोग किये जाने वाले मुख्य सॉफ्टवेयर Window 95, C++, Visual Basic, Java आदि हैं।

super computer

 

पाँचवी पीढ़ी के कम्प्यूटर के उदाहरण 

Examples of Fifth Generation of Computer

  • Desktop
  • Laptop
  • Palmtop
  • NoteBook
  • UltraBook
  • Chromebook
  • Param (सुपर कम्प्यूटर)

पाँचवी पीढ़ी के कम्प्यूटर के गुण 

Advantages of Fifth Generation of Computer

पाँचवी पीढ़ी के कंप्यूटर उपकरण जो कृत्रिम बुद्धि(artificial intelligence ) पर आधारित हैं

(i) इन कम्प्यूटर का साइज बहुत छोटा होने के कारण इन्हे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना बहुत ही आसान हो गया है।

(ii) पहले की तुलना में इन कम्प्यूटरों की heating कम होने के कारण इन कम्प्यूटरों पर कई घंटो तक एक साथ कार्य किया जा सकता है।

(iii) इस पीढ़ी के कम्प्यूटर का मल्टीमीडिया के क्षेत्र में बहुत विकास हुआ है जैसे साउंड, इमेज, टेक्स्ट, ग्राफ आदि।

(iv) इन कम्प्यूटर में AI ( Artificial Intelligence) की सुविधा होने के कारण इनमें निर्णय लेने की क्षमता स्व्यं होती है।

(v) पाँचवी पीढ़ी के कम्प्यूटर की स्टोरेज क्षमता बहुत ज्यादा होती है।

(vi) इस पीढ़ी के कंप्यूटर में उच्च स्तरीय भाषा का प्रयोग किया जाता है जैसे C, C++, ASP.Net, java, python आदि।

(vii) इस पीढ़ी में मुख्य रूप से भारत में निर्मित PARAM सुपर कम्प्यूटर शामिल हैं।

पाँचवी पीढ़ी के कम्प्यूटर के अभाव 

Disadvantages of Fifth Generation of Computer

(i) ये कम्प्यूटर मानव के मष्तिस्क को बहुत ही सुस्त एवं कमजोर बना देते हैं।

(ii) मानव का पूरी तरह कम्प्यूटर पर निर्भर होने से स्व विवेक की कमी का होना।


और पड़े 


निष्कर्ष 

generation of computer in hindi – को पढ़ के आपको कैसा लगा इसके बारे मे हमे जरूर बताए अगर इस पोस्ट मे कोई कमी हो तो हमे comment या mail के द्वारा भी बता सकते हो ।

Rate this post
[Total: 1 Average: 5]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!