insect meaning in hindi – कीट ,कीड़ ,कीड़ामकोड़ा | आपने भी अपने आस पास बहुत सारे कीड़ो को देखा होगा जिन मे से कुछ के नाम तो आप जानते होंगे पर कीड़ो को नहीं जानते । और फिर इन कीड़ो को देख के आपके मन मे बहुत सारे सवाल आते होंगे जैसे – cockroach ko english mein kya kahate hain , insects names with pictures ,cricket insect meaning in hindi , deemak ka keeda, insects meaning in hindi , tick insect in hindi , kida makoda ke naam,makoda in english। आज हम आपको इन सब का जवाब देने वाले है ।
इंसेक्ट नेम – आज की इस पोस्ट मे आपको कीड़ो के बारे मे बताने वाले है हमारी दुनिया मे मनुष्यओ से भी पहेले कीड़े थे । आज भी जीतने दुनिया मे लोग नही है उससे कही गुन अधिक कीड़े है कीड़े जों पूरी दुनिया मे सभी जगह पाये जाते है जिनहे हम हर जगह देख सकते है एक ग्रामीण इलाके मे जीतने कीड़े पाये जाते है वो पूरी दुनिया मे पाये जाने वाले इंसनों के कही अधिक हो सकती है A to Z insect name list . 15 insects name in hindi and english ।
आज हम आपको उन मे से कुछ कीड़ो के नाम और उनसे जुड़े कुछ जानकारी देने वाले है अपनी इस पोस्ट मे आपको कीड़ो के नाम और insect scientific name भी बताने वाले है नीचे मे आपको कीड़ो के नमो की पूरी सूची है – insect name list ।
insect fact
- पूरी दुनिया मे चिटीयों की 150000 से भी अधिक प्रजाति है
- सबसे बड़ी चींटी ब्राज़ील मे पायी जाती है
- चींटिया अपने वजन से 50 गुना ज्यादा भर उठा सकती है
- मेंढक पानी नही पी सकते है वह अपनी चमड़ी से पानी पीते है
- पतंगे का खून सफेद होता है
- तितलियों की 100000 से भी जायदा प्रजातीय पायी जाती है
- एक दीमक रानी रोज अपने छ्ते मे 6 से 7 हजार अंडे देती है
- चींटिया कभी नही सोती है
- बिच्छू की लगभग 2000 प्रजातीय पायी जाती है
- घरेलू चींटिया 7 साल और रानी मक्खी 15 साल तक जीती है
insects name hindi and english
insect name starting with A
1) Ant = चीती
ant scientific name – formicidae
दुनिया में चींटियों की लगभग 22,000 प्रजातियां हैं और ये सभी लाखों व्यक्तियों से युक्त उपनिवेशों में रहती हैं। कॉलोनी का अधिकांश हिस्सा the कार्यकर्ता ‘या is सैनिक’ चींटियों से बना है, जो टीले बनाने, भोजन एकत्र करने और कॉलोनी की रक्षा करने का काम करते हैं।
insect name starting with B
2) Beetle = भृंग
beetle insect in hindi
Beetle scientific name – coleoptera
बीटल कीट कोइलोप्टेरा गण का कीट है। दुनियाभर में बीटल इंसेक्ट की लाखों प्रजातीयां पायी जाती है। एक अनुमान के अनुसार करीब 3 लाख बीटल कीड़े की प्रजाति इस दुनिया में है। अभी भी बीटल की अन्य प्रजातियों की खोज जारी है।बीटल कीट के शरीर की खोल या आवरण सख्त होती है।
इनका आकार करीब 6 इंच तक होता है। एलीफैंट बीटल प्रजाति करीब 3 इंच तक बढ़ती है। कुछ प्रजातियां इंच के सोलहवें हिस्से जितनी छोटी होती है। दुनिया की सबसे भारी बीटल गोलिएथ बीटल है जो करीब 115 ग्राम होती है। हरक्यूलिस बीटल दुनिया की सबसे बड़ी बीटल है जिसका आकार करीब 6 इंच होता है।
3) Bumble Bee = भंवरा
bhavra insect in english
Bumble Bee scientific name – bombus
4) Butterfly = तितली
butterfly scientific name – rhopalocera
तितली कीट वर्ग का सामान्य रूप से हर जगह पाया जानेवाला प्राणी है। यह बहुत सुन्दर तथा आकर्षक होती है। दिन के समय जब यह एक फूल से दूसरे फूल पर उड़ती है और मधुपान करती है तब इसके रंग-बिरंगे पंख बाहर दिखाई पड़ते हैं। तितली के शरीर के मुख्य तीन भाग हैं सिर, वक्ष तथा उधर तितलियों के चार पंख होते हैं तितलियों के आगे की तरफ एंटीना लगा होता है जिसकी सहायता से वह हर प्रकार की गंध को सूंघ सकती है।
5) Bedbug = खटमल
khatmal in english name
Bedbug scientific name – Cimex lectularius
ये एक इंच लंबे, चपटे और जंग जैसे रंग के कीड़े होते हैं, जो आमतौर पर बिस्तर में होते हैं। यह ज्यादातर रात को सक्रिये रहते हैं और आपके पलंग पर लेटते ही खून चूसना शुरू कर देते हैं। यह रक्त पर ही जीवित रहते हैं। ऐसा माना जाता है कि खटमल एक महीने में एक बार खाकर भी जिंदा रह सकते हैं।
6) Bug = कीड़ा
bug scientist name – insecta
insect name starting with C
7) Caterpillar = कैटरपिलर
caterpillar scientific name – lepidopteran larva
इल्ली या कैटरपिलर, लेपिडोप्टेरा प्रजाति (कीड़े की एक प्रजाति जिसमें तितलियां और मॉथ शामिल हैं) के एक सदस्य के लार्वा रूप हैं। आहार के मामले में वे अधिकांशतः शाकाहारी हैं, लेकिन कुछ प्रजातियां कीटभक्षी है। कैटरपिलर खाऊ होते हैं और इनमें से कई को कृषि में कीट माना जाता है। ये फूल के ताने या पत्तों पर होते है । ये दिहाने मे बड़े डरावने होते है । इंका रंग बड़ा चटक होता है ।
8) Centipede = कनखजूरा
scientific name of Centipede – chilopoda
कनखजूरा आर्थोपोड समूह का सदस्य है। इसका अँग्रेज़ी नाम सेंटीपीड है। (सेंटीपीड लेटिन भाषा का शब्द है – सेंटी यानी सौ और पीड का अर्थ टाँगें।) आर्थोपोड समूह के जीवों में हड्डियाँ नहीं होतीं मगर शरीर के ऊपर कड़ा आवरण होता है। इसके बहुत सारे पैर होते है । और ये दिखने मे लंबे होते है ।
9) Cockroach = कॉकरोच
cockroach hindi name
scientific name of cockroach – blattodea
विवरण तिलचट्टे एक सर्वाहारी, रात्रिचर प्राणी है जो अंधेरे में, गर्म स्थानों में, जैसे रसोई घर, गोदाम, अनाज और कागज के भंडारों में पाया जाता है। पंख से ढका हल्का लाल एवं भूरे रंग का इसका शरीर तीन भागों सिर, वक्ष और उदर में विभाजित रहता है। ये रात के समय बाहर निकलते है । इनके सिर के सामने दो बड़े येंटिना होता है ।
10) Cricket = जिंगुर
cricket insect in hindi
scientific name of Cricket – grylloidea
झींगुर (cricket) एक कीट है। यह रात में झीं की आवाज निकालने के लिये जाना जाता है। जब नर झींगुर अपने परों को आपस में तेज़ी से रगड़ते हैं,तो ‘झीं’ की तेज आवाज निकलती है जिससे मादा झींगुर आकर्षित होती हैं।
insect name starting with D
11) Dragonfly = ड्रैगनफ्लाई
dragonfly insect name in hindi
scientific name of Dragonfly – anisoptera
व्याध पतंग या ‘ड्रेगन फ्लाई’ (Dragonfly) एक कीट है। इसकी बड़ी आँखें, दो जोड़ी मजबूत पारदर्शी पंख और हेलिकॉप्टर जैसा लम्बा शरीर इसकी मुख्य विशेषता हैं। अन्य कीटों की तरह इनके छः पैर होते हैं किन्तु ये ठीक से चल नहीं सकते। यह भारत में अधिकतर स्थानों पर पाया जाता है, यह अधिकांश पानी के आसपास पाया जाता है।
12) Digger wasp = खुदाई करने वाला ततैया
tatiya insect in english
scientific name of Digger wasp – sphecidae
Digger wasp घरो के आस पास पाया जाता है ये मिट्टी को खोदकर अपना घर बनाती है
insect name starting with E
13) Earwig = इयरवीग
scientific name of Earwig – dermaptera
रसोई या बाथरूम में नमी के कारण कनखजूरा का होना स्वभाविक है, खासकर गर्मियों में। गर्मियों के मौसम में ऐसे जीवों का पनपना आम होता है और ये आपको घर में ही घूमते हुए दिखाई दे जाएंगे। लेकिन दिक्कत तब होती है जब ये जीव आपको काट लेते हैं या फिर कान में घुस जाते हैं।
14) Earth worm = केचुवा
scientific name of Earth worm – lumbricina
यह एक कृमि है जो लंबा, वर्तुलाकार, ताम्रवर्ण का होता है और बरसात के दिनों में गीली मिट्टी पर रेंगता नजर आता है। केंचुआ ऐनेलिडा (Annelida) संघ (Phylum) का सदस्य है। ऐनेलिडा विखंड (Metameric) खंडयुक्त द्विपार्श्व सममितिवाले (bilatrally symmetrical) प्राणी हैं।
insect name starting with F
15) Firefly = जुगनू
scientific name of Firefly – lampyridae
जुगनू या खद्योत (Firefly) कीटों का एक परिवार (family) है। इनके पंख होते हैं। ये जीवदीप्ति उत्पन्न करके अपने संगी को आकृष्ट करते हैं या दूसरे जानवरों का शिकार करने के लिये इसका उपयोग करते हैं। इनके द्वारा उत्पन्न प्रकाश पीला, हरा, लाल आदि हो सकता है।
16) Flea = पिस्सू
scientific name of Flea – alticini
पिस्सू (Fleas) छोटे कीड़े होते हैं और मुश्किल से दिखाई देते हैं, लेकिन उनके काटे को आसानी से पकड़ा जा सकता है।
17) Fruit fly = फल मक्खी
fruit fly scientific name – drosophila melanogaster
हिंदी में जानकारी (Managing Queensland fruit fly, Hindi) क्वींसलैंड फ्रूट फ्लाई विक्टोरिया में पाई जाती है और कई फलों और सब्जियों पर हमला करती है। यह तथ्य पत्रक आपको अपने बगीचे में क्वींसलैंड फ्रूट फ्लाई की तलाश करने और फलों और सब्जियों को नुकसान से बचाने में मदद करेगा।
insect name starting with G
18) Giant water bug = पानी का कीड़ा
Giant water bug scientific name – lethocerus americanus
दरअसल, ये तस्वीर Giant water bug की है, जो साउथ-ईस्ट एशिया में बड़े स्वाद से खाया जाता है। वायरल इमेज में दिखाया गया है कि इस कीड़े के काटने से हाथ और पूरे शरीर पर छेद बन जाते हैं और उनसे लिक्विड निकलता है, जबकि असलियत ये है कि इसकी पीठ पर जो झिल्लियां दिखाई पड़ रही हैं, वो दरअसल इस कीड़े की अंडे देने की प्रोसेस है।
19) Green stick bug = हरा कीड़ा
Green stick bug scientific name – chinavia hilaris
यह हरा रंग का दिखने वाले एक कीड़ा है जो की बिलकुल बारीक लकड़ी के जैसे दिखाई देता है । इसको देख पाना भी मुश्किल होता है ।
20) Grasshopper = टिड्डा
grasshopper scientific name – caelifera
टिड्डी का शरीर 5 से 8 सेमी तक लम्बा, सँकरा व बेलनाकार-सा होता है। इसका शरीर हरे, पीले या भूरे-से रंग का होता है। इनका शरीर सिर, वक्ष एवं उदर भागों में विभेदित होता है। इनके सिर में 6, वक्ष में 3 तथा उदर भाग में 11 खण्ड होते है।
insect name starting with H
21) Honey bee = मधुमखी
honey bee scientific name – apis
मधुमक्खी शहद कहाँ से इकट्ठा करती हैं। ५५० मधुमक्खी को एक पौंड शहद बनाने के लिए लगभग 2.5 मिलियन फूलों पर बैठना पड़ता है। शायद मधुमक्खी की तरह व्यस्त दुनिया में दूसरा कोई अन्य प्राणी नहीं है। शहद का उत्पादन एक प्राकृतिक व्यवस्था है।
22) housefly = मक्खी
makkhi english name
scientific name of housefly – Musca domestica
मक्खी एक साधारण कीड़ा है जो लगभग पुरे विश्व में पाया जाता है। मक्खी काले और भूरे रंग के होते है, इनके पंख झिल्लीदार होते है। मक्खी इंसानों के साथ प्राचीन काल से ही रह रहे है। मक्खी ज्यादातर गन्दगी वाले जगह पर रहना पसंद करते है।
insect name starting with I
23) Inchworm = इन्चवर्म
scientific name of Inchworm – geometridae
ये एक कीड़ा है जो की पेड़ो या उनके तनो मे रहता है । ये उनकी रस को चूसकर अपना पेट भरता है । ये दिखने मे बड़े अजीब होते है और इनके बहुत सारे पैर होते है ।
24) Isopod = इसपोड
scientific name of Isopod – isopoda
लंदन के नैचुरल हिस्ट्री म्यूजियम के मुताबिक आइसोपॉड के बड़े होने के पीछे कई सिद्धांत हैं। एक सिद्धांत यह है कि ऐसे जीव अपने अंदर बहुत ऑक्सीजन भर लेते हैं, जिससे इनका शरीर और पैर बड़े हो जाते हैं। दूसरा सिद्धांत ये है कि ये समुद्र के बहुत नीचे रहते हैं इसलिए बिना खतरे के बड़े हो सकते हैं।
insect name starting with K
25) Katydid = कथिड
scientific name of Katydid – tettigoniidae
यहा हर रंग का दिखने वाला एक कीड़ा है जो की खेतो या पौधो मे पाया जाता है ।
insect name starting with L
26) Ladybird = भिंडी
ladybug scientific name – coccinellidae
सोनपंखी One of our prettiest beetles is the ladybird beetle of the family Coccinellidae . कॉक्सीनेलिडी कुल का सोनपंखी भृंग हमारे देश में पाया जाने वाला सबसे सुंदर भृंग है .
27) Leaf insect = पत्ता खाने वाले कीड़ा
leaf miner scientific name – phyllidae
पत्ते जैसा दिखने वाला एक विशाल और चौड़ा लीफ इंसेक्ट है, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा Leaf Insect माना जाता है। इसके पैर भी पत्ती जैसा दिखने में उसकी मदद करते हैं। इसकी त्वचा का रंग हरा होता है जिस पर भूरे रंग के धब्बे होते हैं। दो भूरे धब्बे पेट पर होते हैं।
28) Leafcutter Ant = लीफकटर चींटी
scientific name of Leafcutter Ant – atta
इस तरह की चींटियां (Ants) पत्तियों का काटने (Leaves cutters) में माहिर होती हैं और फसल बर्बाद कर देती हैं. (तस्वीर: Pixabay) शोधकर्ताओं ने पाया कि जैविक खनिज वैले एक्सोसेक्लेटन कवच के लड़ाई के अलावा और भी फायदे हैं. अध्ययन की पड़ताल बताती है कि इससे वर्कर चींटियों को संक्रमण से भी बचाव होता है.
29) Leech = जोंक
joke insect in english
scientific name of Leech – hirudinea
लीच यानी जोंक हीमेटोफैगस जीव हैं। इसके लार और अन्य स्रावों में कई जैविक रूप से सक्रिय यौगिक पाए जाते हैं। ये यौगिक कई बीमारियों के इलाज में कारगर होते हैं। आइए जानते हैं लीच थेरेपी के फायदे और नुकसान।
insect name starting with M
30) Mayfly = मेफ्लाय
scientific name of Mayfly – ephemeroptera
मई मक्खी केवल लार्वा के रूप में अशन करती है और प्रौढ में अशन करने के लिए मुख छिद्र ही नहीं होता जिससे इसकी आंत में मात्र हवा भरी होती है . The adult flies are very delicate midges with long and slender antennae and looking very much like mayflies .
31) Millipede = मिलेपेड
scientific name of Millipede – diplopoda
सहस्रपाद अर्थात् मिलिपीड स्थलीय एवं रात्रिचर होते हैं। यह दिन के समय खेतों, बगीचों, जंगलों, आदि में लट्ठों, पत्थरों, पत्तियों, आदि के नीचे अँधेरे व नम स्थानों में छिपे रहते हैं तथा रात में निकलकर सड़ी-गली पत्तियों, जड़ों तथा अन्य वस्तुओं का भक्षण करते हैं।
32) Mole = छछूँदर
scientific name of Mole – gryllotapidae
छछूंदर दुनिया भर में सबसे अधिक पाये जाने वाले जानवरों में से एक है। छछूंदर की करीब ३० प्रजातियाँ होती हैं, लेकिन इनमे से सिर्फ कुछ प्रजातियाँ ही अक्सर देखने को मिलती हैं। जमीन में लम्बी दरारों के अंदर या खेतों के आसपास छछूंदर अक्सर देखे जा सकते हैं।
33) Moth = पतंगा
scientific name of Moth – lepioptera
शलभ, पतंगा या परवाना तितली जैसा एक कीट होता है
34) mosquito = मच्छर
mosquito scientific name – Culicidae
मच्छर (Mosquito) एक छोटा सा कीट है, जो हम अक्सर अपने आस-पास उड़ते हुए देखते हैं. यह कीट मनुष्य के रक्त-पान के लिए भी जाना जाता है. यदि आप इसे एक आम कीट मानकर नज़रंदाज़ करते हैं, तो यह जान ले कि यह दुनिया का सबसे घातक कीट है. किसी भी अन्य जीव-जंतु की तुलना में दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें इस कीट के कारण ही होती है.
insect name starting with P
35) Praying Mantis = बद्धहस्त कीट
praying mantis scientific name – mantodea
उनकी गर्दन लचकीली होती है, और वे अपने सिर पूरे घुमाकर पीछे की ओर देख सकते हैं। उनकी आगे की टांगे उठी होती हैं, जिनसे वे अपना ग्रास पकड़ते हैं। अकसर वे अपनी पिछली टांगों पर खड़े हुए होते हैं और आगे की टांगे मोड़े हुए रखते हैं, जिस से उन्हें बद्धहस्त मैंटिस (praying mantis) भी कहा जाता है।
insect name starting with R
36) Red velvet mite = रानी कीड़ा
scientific name of Red velvet mite – trombidiidae
रानी कीड़ा (Red velvet mites) जमीन में पाये जाने वाले कीट हैं जो अपने चमकीले लाल रंग से पहचाने जाते हैं। कुछ लोग इन्हें मकड़ी समझने की भूल कर बैठते हैं। इन्हें छत्तीसगढ़ में ‘रानी कीड़ा’ , ओडीशा में ‘साधव बाव’, उत्तर भारत के अनेक भागों में ‘भगवान की बुढ़िया’, तेलुगु में ‘अरुद्र’, तमिल में ‘पट्टु पापाती’ कहते हैं।
37) Rhinoceros beetle = गैंडे जैसा दिखने वाला गुबरैला
rhinoceros beetle scientific name – rhinocerotidae
38) Roly poly bug = रोली पॉली बग
Roly poly bug scientific name – Armadillidiidae
insect name starting with S
39) Scorpion = बिच्छू
Scorpion scientific name – scorpiones
बिच्छू आठ पैर वाला मांसाहारी आर्थोपोडा जीव है जो लगभग दुनिया ( अंटाकर्टिका को छोड़ कर ) के सभी स्थानों पर पाए जाते है व् जयादातर बिच्छू दक्षिणी अर्थ गोलार्ध के रेतीले और जंगली इलाकों में पाए जाते है। 2. बिच्छू साधारणत उष्ण प्रदेशों में पत्थर आदि के नीचे छिपे रहते है और रात्रि समय में बाहर निकलते हैं।
40) Snail = घोंघा
Snail scientific name – gastropoda
घोंघा Snail In Hindi एक मोलस्क प्राणी है जिसका शरीर मुलायम होता है। यह जमीन और पानी दोनों जगह पाया जाता है। जमीन पर पेड़ और पोधो पर पाया जाता है। यह समुद्र और तालाबो में भी मिलता है।
41) Spider = मकड़ी
Spider scientific name – araneae
अधिकतर मकड़ियों में जहर नही होता लेकिन इनकी कुछ प्रजातियाँ होती है जो की विषैले होते है और इनके काटने से शरीर में जहर फ़ैल सकता है। हालांकि ऐसी मकड़ियाँ बहुत ही कम पायी जाती है। फ़नल वेब स्पाइडर नाम की मकड़ी एक आक्रामक मकड़ी है जो लोगों पर हमला करती है और काटती है। इसका जहर सिर्फ 15 मिनट में जान ले सकता है।
42) Stick insect = छड़ी कीट
stink bug scientific name – phasmatodea
insect name starting with T
43) Tarantula = टारेंटयुला
Tarantula scientific name – theraphosidae
एक बड़े बालों वाली मकड़ी मुख्य रूप से उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय अमेरिका में पाई जाती है, जिनमें से कुछ प्रकार छोटे छिपकलियों, मेंढकों और पक्षियों को पकड़ने में सक्षम हैं। दक्षिणी यूरोप का एक बड़ा काला भेड़िया मकड़ी, जिसके काटने को पहले टारेंटवाद का कारण माना जाता था।
44) Termite = दीमक
deemak insect in english
scientific name of termite – isoptera
दीमक (Termites) एक सामाजिक कीट है। इसकी कई जातियाँ हैं जो इसोप्टेरा (Isoptera) नामक जीववैज्ञानिक उपगण की सदस्य हैं। पहले यह समझा जाता था कि दीमक तिलचट्टों (कॉकरोच) से बिलकुल भिन्न हैं लेकिन वर्गानुवंशिक अध्ययन से पता चला है कि दीमक का क्रमविकास तिलचट्टों से ही हुआ है।
45) Thorny Devil = कांटेदार शैतान
scientific name of Thorny Devil – moloch horridus
अगर थ्रोनी डेविल की बात करें तो यह छिपकली आस्ट्रेलिया के रेगिस्तान में रहती है जहां का औसत तापमान 32 से 40 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. 1960 में यहां का तापमान 50.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. लेकिन इतने गर्म रेगिस्तान में भी यह छिपकली आसानी से जी लेती है.
46) Tick = किलनी
tick insect in hindi
scientific name of Tick – ixodida
किलनी (Tick) छोटे वाह्य परजीवी जानवर हैं जो स्तनधारियों, पक्षियों और कभी-कभी सरीसृपों एवं उभयचरों के शरीर पर रहकर उनके खून चूसकर जीते हैं। इन्हें ‘कुटकी’ और ‘चिचड़ी’ भी कहते हैं। ये बहुत से रोगों के वाहक भी हैं जैसे लाइम रोग, Q-ज्वर, बबेसिओसिस, आदि।
insect name starting with W
47) Wasp = ततैया
tataiya insect in english
wasp scientific name – vespa
ततैया (wasp) एक प्रकार का कीट होता है। जीववैज्ञानिक दृष्टि से हायमेनोप्टेरा (Hymenoptera) गण और आपोक्रिटा (Apocrita) उपगण का हर वह कीट होता है जो चींटी या मक्खी न हो। कुछ जानी-मानी ततैया जातियाँ छत्तों में रहती हैं और जिसमें एक अण्डें देने वाली रानी होती है और अन्य सभी ततैयें कर्मी होते हैं।
48) Woodworm = घुन
Woodworm scientific name – Anobium Punctatum
49) Worm = कृमि
Worm scientific name – annelid
यह एक कृमि है जो लंबा, वर्तुलाकार, ताम्रवर्ण का होता है और बरसात के दिनों में गीली मिट्टी पर रेंगता नजर आता है। केंचुआ ऐनेलिडा (Annelida) संघ (Phylum) का सदस्य है। ऐनेलिडा विखंड (Metameric) खंडयुक्त द्विपार्श्व सममितिवाले (bilatrally symmetrical) प्राणी हैं।
और पड़े
- जानवरो के नाम – animals name
- 100 फूलो के नाम – flower name
- सूखे मेवे – dry fruit name
- पक्षियो के नाम – birds name
insect name – हमारी इस धरती पर कीड़े मनुष्य की प्रजाति से भी पहले के है| इन कीड़ों की संरचना में समय समय पर और हालातों मे आए बदलाव के अनुसार कई प्रकार के बदलाव आए है| आज के समय कीड़ों कई प्रजातियाँ मौजूद है| अब तक 9 लाख के करीब कीड़ों की खोज की जा चुकी है| जिनमे से कुछ के नाम शायद आप जानते होंगे ।
इन मे से कुछ तो insect कीड़े अपने घरो के आस पास देखे भी होगे insect name – जैसे Worm (कृमि), Wasp (ततैया), Termite (दीमक) , Stick insect( छड़ी कीट), Roly poly bug (रोली पॉली बग) , Moth (पतंगा),Firefly( जुगनू) , Grasshopper (टिड्डा ) , Inchworm( इन्चवर्म) आदि| आज हम आपको इन्ही कीड़े मकोड़े के बारे में कुछ रोचक जानकारी देंगे| जो शायद ही आपको पता हो| एक समय था जब इंसान कीड़े-मकोड़े खाकर अपना गुजर बसर करते थे| इस पोस्ट मे insect name with picture ।
आज हम आपको सभी कीड़ो के नाम – insect name बताने वाले है । और साथ मे इन कीड़ो के फोटो – insect name in hindi and insect name in english . मे है । इन कीड़ो मे से कुछ कीड़ो मे जहर भी होता है ये इंसान और जानवरो दोनों के लिए हानी कारक हो सकते है।
इन कीड़ो के बारे मे बहुत सारे जानकारी येसी भी है जिनके बारे मे अभी तक पता भी नहीं है । और अभी तक और भी बहुत सारे कीड़ो की खोज किया जाना बाकी है
- गिरगिट एक बार में अपनी दोनों आँखों को अलग-अलग दिशाओ में घुमा लेता है|
- गिरगिट की जीभ उसके शरीर की कुल लम्बाई से दो गुना लम्बी होती है|
- तितलियों की 1 लाख के करीब प्रजातिया मोजूद है|
- पिस्सु अपनी गति किसी अन्तरिक्ष यान से 50 गुना तेजी से बढ़ा सकते है|
- कुछ तितलियाँ पैरो से चलने के बजाए उनसे आँखे साफ करती है|
- हर साल कीड़े 33 प्रतिशत खाद्य फसल खा जाते है|
- चीटिया कभी नही सोती|
आज आपको हमारी इस पोस्ट insect name को पड़ के कैसे लगा है और साथ मे insect scientific name के बारे मे जानकार कैसा लगा । अपने कौन से नये नामों को आज जाना है इसके बारे मे हमे बताए और हम से कोई नाम छुट गया हो तो उसके बारे मे भी हमे कमेंट करके बताए ।