करौंदा फल (Karonde)
करौंदा एक फल है जो सब्जियों की श्रेणी में भी आता है। यह गूदेदार फल होता है जो अक्सर लाल या हरे रंग में होता है। करौंदे का खाने मे स्वाद खट्टा मीट्टा होता है इसकी सब्जी भी बनाई जाती अहि या फिर शेक और जूस बनाने के लिए उपयोग किया जा सकता है। करौंदे को ताजे या सूखे रूप में भी खाया जा सकता है और इसे आमतौर पर सलाद, चटनी जैसी छीजे बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। करौंदे में विटामिन सी, ए क्या और कैल्शियम जैसे कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत लाभकारी होते हैं।
करौंदा का वैज्ञानिक नाम – arissa carandas
करौंदा का उपयोग- Karonde Ke upyog
करौंदा एक फल है जो विभिन्न स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है। ये खाने के साथ-साथ शरीर को भी लाभ देता है कुछ उपयोगों में इसका उपयोग निम्नलिखित है:
- स्वास्थ्य लाभ: करौंदा में विटामिन सी, ए के और एक्सपोनेंट्स होते हैं जो आपके संभवतः रोगों से लड़ने में मदद करते हैं। इसमें एंटीऑक्सिडेंट भी होते हैं.
- जूस: करौंदे से ताजा जूस निकाला जा सकता है जो आपके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन सी और फाइबर शामिल होते हैं, जो आपके शरीर को ऊर्जा देते हैं और स्वस्थ रखते हैं।
- अन्य उपयोग: करौंदे का रस, मुख्य रूप से चिकनी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह ब्लड प्रेशर नियंत्रण में भी मदद करता है और शरीर के कई अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज में उपयोग किया जाता है। इसे सफेद दाग, झाइयाँ और अन्य त्वचा समस्याओं के उपचार के काम आता है ।
करौंदा के फायदे और नुकसान
करौंदा के फायदे – Karonde Ke Fayde
दांतों को रखता है स्वस्थ्य
करौंदे खाना दांतो और मसूड़ों के लिए बहुत लाभकारी होता है. ये दांत मजबूत करता हैं और साथ में मसूड़े भी स्वस्थ रहते हैं. करौंदे के इस्तेमाल से सांस की दुर्गंध और पायरिया जैसी परेशानी दूर रहती है और दांतों को स्वस्थ रखने में मदद करता है.
पेट को रखता है स्वस्थ्य
करौंदे का सेवन करने से आपकी पेट संबंधी परेशानियों को दूर करता है. इससे आपकों कब्ज़, गैस और एसिडिटी जैसी परेशानियां दूर होती है साथ ही लूज़ मोशन जैसी परेसानियों से भी मुक्ति मिलती है. यह आंतो को स्वस्थ्य रखने में मदद करता है.
इम्यूनिटी को करता है बूस्ट
आपकों बता दें करौंदे का इस्तेमाल करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होती है. यह शरीर में बीमारियों से लड़ने में अहम रोल प्ले करता है. इसमें मौजूद आयरन हीमोग्लोबिन शरीर में खून की कमी नहीं होने देता.
कोलेस्ट्रॉल के लेबल शरीर में रखता है कंट्रोल
करौंदे की सब्जी या जूस शरीर में कोलेस्ट्रॉल के लेबल को कंट्रोल में रखता है और इससे हृदय संबंधी परेशानियां दूर रहती है. हाई बल्ड प्रेशर जैसी बीमारियां दूर रहती है.
वजन कम करने में है मददगार
अगर आप भी अपने बढ़ते वजन से परेशान है तो करौंदे का इस्तेमाल करें. इसमें अधिक मात्रा में फाइबर होता है जिस वजह से इसका यूज करने के बाद पेट काफी देर तक भरा सा महसूस होता है जिससे कुछ और खाने की इच्छा नहीं होती है. इस कारण यह आपका वजन कंट्रोल करने में मदद करता है.
figs in hindi – इसके खाने के फायदे
करौंदा के औषधीय गुण – Karonde Ke gun
1. हड्डियोंः
कमजोर हड्डियों की समस्या से परेशान हैं तो करौंदे को डाइट में शामिल करें. करौंदा में कैल्शियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है. करौंदे के सेवन से हड्डियों को मजबूत बनाया जा सकता है.
2. कैंसरः
करौंदा एक ऐसा फल है जिसे सब्जी और फल दोनों तरह से खाया जा सकता है. करौंदा में प्रोंथोसाइनिडिन अधिक मात्रा में होता है. ये कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ने से रोकने में मदद कर सकता है.
3. बालोंः
करौंदा में विटामिन सी और विटामिन ए होता है. विटामिन्स बालों के लिए अच्छे माने जाते हैं. बालों की ग्रोथ और बालों को चमकदार बनाने के लिए करौंदे के जूस का सेवन करें. करौंदे के जूस का नियमित सेवन करने से बालों को हेल्दी रखा जा सकता है.
4. वजन घटानेः
करौंदा में फाइबर की मात्रा अधिक होती है. इसका सेवन करने से काफी देर तक पेट भरा हुआ महसूस होता है. इसके जूस का नियमित रूप से सेवन करने से वजन को आसानी से कम किया जा सकता है.
5. दिलः
करौंदे के जूस को दिल के लिए काफी अच्छा माना जाता है. दिल की बीमारियों को दूर करने के लिए करौंदे का सेवन कर सकते हैं. इससे कोलेस्ट्रॉल का स्तर संतुलित रहता है और हार्ट अटैक के खतरे से बचाने में भी मदद कर सकता है.
करौंदा के नुकसान – Karonde Ke nuksan
पाचन तंत्र
करौंदा के जूस में ऐसे गुण पाए जाते हैं। जिसके कारण इसका अधिक मात्रा में सेवन करने से आंतों और पाचन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
आर्थराइटिस की समस्या
आयुर्वेद के अनुसार जिन लोगों को अर्थराइटिस, गाउट, साइटिका एवं अल्सर की समस्या हैं वो लोग करौंदे के फल का सेवन न करे तो बेहतर होगा।
किडनी स्टोन
करौंदा में भरपूर मात्रा में ऑक्सालेट नाम का तत्व पाया जाता है। यूरीन के लेवल को 43 प्रतिशत तक बढ़ा देता है। जिसके कारण पथरी की समस्या हो सकती है। इसके साथ आपके किडनी पर बुरा असर पड़ सकता है।
पेट में एसिड बनाना
करौंदा का जूस विटामिन बी 12 को अवशोषित करके पेट में एसिड बना सकता है। ऐसे में उन लोगों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए ।
करौंदा का पेड़
- figs in hindi – इसके खाने के फायदे
- apple in hindi
- Cranberry in Hindi – क्रेनबेरी जूस के फायदे, उपयोग व नुकसान
हमे उम्मीद है की आपको हमारी ये पोस्ट Karonde Ke Fayde पसंद आई होगी । अगर इसमे कोई कमी हो तो आप हमे बता सकते हो ।