क्या आप जानते है mba का फुल्ल फॉर्म क्या होता है ? और इसका course के बारे मे तो MBA का फुल्ल फॉर्म Master of business administration है ये एक postgraduate degree है जिसे आप graduation के बाद ही कर सकते हो । ये उन सभी के लिए लिए है जो बिजनेस मैनेजमेंट करियर बनान चाहते है ।
क्योकि आज कल इस course को करने वालों की मांग है । और आज हम आपको इसके बारे मे जरूरी जानकारी देने वाले है जिसके बाद आपको इसको पड़े के बाद इसके बारे मे सब कुछ पता चल जाएगा । की इसे कैसे करे , कहा से करे आदि ।
MBA full form Hindi
MBA का Full Form होता है Master of Business Administration. जिसे उन्नीसवीं सदी के अंत में पहली बार अमेरिका में इस कोर्स को शुरू किया गया था. इस कोर्स को शुरू करने का मतलब छात्रों को business से जुड़े मुद्दे के प्रति ज्ञान प्रदान करना था । ताकि वो इसक उपयोग corporate क्षेत्र मे कर सके ।
MBA meaning
M – Master’s (मास्टर)
B – Business (व्यापार)
A – Administration (प्रशासन)
MBA क्या है
मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA ) यानि कि एमबीए एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त डिग्री कोर्स है। जिसका विकास या शुरुवात लोगो को व्यवसाय प्रबंधन में करियर बनाने के लिए आवश्यक कौशल विकसित करवाना है जैसे की – Conversation, teamwork, group discussion,social interaction, लोगो से बातचीत करना , आदि के बारे मे सीखना है ताकि वो लोग इन सब की मदद से एक व्यापार क्षेत्र मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके ।
एमबीए का सबसे पहला कॉलेज की स्थापना अमेरिका मे1881 में जोसेफ व्हार्टन के दान के बाद स्थापित किया । जिसे आज के समय मे पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल के रूप में जाना जाता है। बाद मे अमेरिका के university के द्वारा भी इस course को करवाया जाने लगा । ये course उन लोगो के लिए है जिनको business के बारे मे कुछ सीखना है ।
एमबीए का फुल फॉर्म हिंदी में
MBA का Full Form हिंदी में होता है व्यवसाय प्रबंध में स्नातकोत्तर.
MBA के लिए योगयता
देश मे बहुत से college मे mba का कोर्स करवाया जाता है । सरकार की ओर से भी इसके लिए एक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. जिसमे पास होने के बाद आपको top सरकारी college मे प्रवेश मिलता है ।
मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन mba कोर्स करने के लिए विद्यार्थी को कम से कम 12th पास होना आवश्यक होता है, दरअसल, एमबीए को ग्रेजुएशन के बाद ही किया जाता है, जिसमें सिर्फ 2 वर्ष का समय लगता है. लेकिन कोई छात्र इसे 12वी के बाद करना चाहता है, तो इसे पूरा करने के लिए उन्हें 5 साल का समय लगता है.
जैसे की हम ऊपर ही बात चुके है यदि आप MBA करना चाहते हैं, तो इसके लिए छात्र के पास ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है. क्योकि ये एक postgraduate degree है जिसको करने के लिए आपके पास मे कोई graduation की degree होना जरूरी है ।
MBA कितने साल का है?
एमबीए ग्रेजुएशन के बाद किया जाए, तो उन्हें सिर्फ 2 वर्ष समय देना होता है. जिसमें कोर्स से संबंधित बिज़नेस की सभी आवश्यक जानकारी प्रदान किया जाता है. कोई भी ग्रैजुएट कैंडिडेट एमबीए करने के लिए योग्य होता है. बशर्ते ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होना चाहिए. या इससे अधिक होना चाहिए।
MBA करने से क्या फायदा?
एमबीए आपको बहुत सारे अवसर देता है ताकि आप अपने क्षेत्र मे अच्छा कर सके । देश मे हर साल एमबीए करने वालों की संख्या बाद रही है भारत मे इसमे प्रवेश के लिए कैट cat की परीक्षा आयोजित की जाती है जो भारत में सबसे लोकप्रिय एमबीए प्रवेश परीक्षा है। क्योकि इसके मुख्य लाभ है
- प्रबंधन कौशल विकसित करना
- नौकरी के अवसर
- अच्छी salary
- उद्यमी अवसर
- जो लोग अपने पिछले कामो को छोड़ कर कुछ व्यापार क्षेत्र मे कुछ नया करना चाहते है ये कोर्स उन लोगो के लिए बेस्ट है ।
- जो किसी कंपनी मे प्रबंधन के पद पर कम करना चाहते है या येसा पद जहा से वो किसी कम के लिए निर्णय ले सके ये उनके लिए अच्छा है ।
- वो लोग जो अधिक payment की इच्छा रखते है ये उनके लिए एमबीए का कोर्स बेस्ट है ।
MBA कितने प्रकार के होते हैं?
एमबीए के कोर्स की मांग आज कल बहुत है । जिसके कारण एमबीए मे विभिन प्रकार के नए नए कोर्स आए है । जिनमें से प्रत्येक एक विशिष्ट प्रकार के छात्र पर केंद्रित है। जिनके बारे मे नीचे जानकारी है
Executive MBA – कार्यकारी एमबीए (ईएमबीए) व्यवसाय प्रशासन के क्षेत्र में 1 वर्षीय स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रम है। कुछ कॉलेजों द्वारा कार्यकारी एमबीए की पेशकश 15-18 महीने की अवधि के लिए की जाती है इस कोर्स मे व्यापर के कुछ महत्वपूर्ण भागो के बारे मे पढ़ाया जाता है ।
Distance MBA – इस कोर्स उन लोगो के लिए है जो दूर रह के इसे करना चाहते है या वो लोग जो हर दिन class मे शामिल नही हो सकते है ।
Online MBA – ये वाला कोर्स उन लोगो के लिए है जो part time काम के साथ पढ़ाई को करना चाहते है ।
MBA Entrance Exams
- ATMA
- CAT
- CMAT
- GMAT
- MAT
- NMAT
- SNAP
MBA top college
जिन college मे बिना किसी प्रवेश परीक्षा के आप addmission ले कर एमबीए कर सकते उनके नाम नीचे है
- School of Inspired Leadership – SOIL, Gurgaon
- Regenesys Institute of Management Mumbai
- Amity Global B-school School (Amity University) in Delhi NCR, Bangalore, Pune, Mumbai and many other locations
- O P Jindal Global University
- Mody University School of Business
- GIBS Bangalore
- UPES School of Business, UPES University, Dehradun
- Birla Global University, Bhubaneswar
- School of Management and Entrepreneurship, Shiv Nadar University, Greater Noida
एमबीए की कितनी फीस है? | MBA Course Fees in Hindi
इंडिया में एमबीए की कोर्स फीस लगभग दो लाख से लेकर 30 लाख तक होती है. MBA फीस सरकारी कॉलेज और विश्वविद्यालय में, प्राइवेट कॉलेज की तुलना में कम होता है. अगर आप सरकारी college से एमबीए करते है तो आपको कम पैसा लगता है ।
MBA कोर्स फीस 500000 से 800000 के बीच और 15 लाख से 40 लाख के बिच भी हो सकता है. एमबीए का कोर्स एक बहुत ही महंगा कोर्स है ।
job salary
सैलरी पैकेज कंपनी के अनुसार तय होता है, इंडस्ट्री के अनुरूप आपकी सैलरी अलग अलग हो सकता है. अगर मासिक सैलरी की बात करे तो शुरू में 20 हजार से 45 हजार के आसपास मिल सकता है. ये उस नौकरी देने वाले कंपनी के हिसाब से होता है ।
निष्कर्ष
प्यारे दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा की एमबीए का फुल्ल फॉर्म क्या होता है ? (mba full form in hindi ) अगर आपको कोई भी कठिनाई आए तो आप हम से नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं आप का कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है आगे भी इसी तरह से आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और चीजों के बारे में जानकारी प्रदान करता रहूँगा।