NCC Full Form in Hindi | एनसीसी (NCC) क्या होता है ?

NCC full form  – आपने भी NCC के बारे मे सुना होगा आज हम आपको अपने इस लेखा के माध्यम  से एनएनसी का फुल्ल फॉर्म के बारे मे बताने वाले है । एनसीसी से जुड़ी हुई बहुत सारे सवाल आपके मन मे आते होने जैसे की ncc क्या होता है ? , ncc के फायदे, ncc full form , एनसीसी से जुड़ी सभी जानकारी हम आपको देने वाले है । तो हमारे इस पोस्ट को पड़े ।


NCC Full form

ncc full form

NCC full form – एनसीसी (NCC) का फुल फॉर्म  यानि पूरा नाम नेशनल कैडेट कोर” National Cadet Corps  है तथा हिंदी में इसे राष्ट्रीय कैडेट कोरके नाम से जाना जाता है एवं अंग्रेजी में National Cadet Corps” के नाम से पुकारा जाता है। यह भारत का सैन्य कैडेट कोर है जो स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों को सेना मे शामिल करना और उन्हे प्रशिक्षण प्रदान करना है। इसमें थल सेना, नौसेना और वायु सेना शामिल जिनके   की तरफ से ट्रेनिंग दी जाती है इसका प्रमुख लक्ष्य

सेना मे भर्ती को बढ़ाना और छात्रों डिसीप्लेन और देशभक्त (Patriot) सिटीजन बनाना है। नेशनल कैडेट कोर का मुख्यालय भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है एवं इसके निदेशालय भारत के अनेक राज्यों में स्थापित किये गए है। वर्तमान समय में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार जी है। एनसीसी के आधिकारिक गीत का शीर्षक ‘हम सब भारतीय हैं’ है। यह गीत सुदर्शन फ़कीर जी के द्वारा लिखा गया है।


NCC  की स्थापना

जब हमारा देश आजाद हुआ था उसके बाद भारतीय सेना मे सैनिको की संख्या मे बड़ी कमी को देखा गया था । सेना मे इस कमी को दूर करने के लिए पंडित हृदय नाथ कुंजरू जी  ने अपना सुझाव पेश करते हुए देश में एक नेशनल लेवल की सैनिक छात्र संस्था का निर्माण करने के लिए कहा जिसके कुछ समय बाद ही देश मे 1948 को NNC की स्थापना की गई ।


NCC के मुख्य उद्देश्य 

  1. देश के प्राति देश भक्ति का भाव को बढ़ाना है ।जिसका आदर्श वाक्यएकता और अनुशासन
  2. के युवाओं में चरित्र सहचर्य, नेतृत्व, अनुशासन, धर्म निरपेक्षता, रोमांच और निस्वार्थ सेवा भाव का संचार करने का एनसीसी का मुख्य उद्देश्य है |
  3. युवाओं को एक साथ लाता है और उन्हें राष्ट्र के एकजुट, धर्मनिरपेक्ष और अनुशासित नागरिकों के रूप में तैयार करता है।
  4. संघठन प्रशिक्षित व् प्रेरित युवाओं का एक मानव संसाधन तैयार करता है और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करना व् देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना इसका मुख्य उद्देश्य है |

NCC कैसे Join करें?

NCC Join करने के लिए अपने School या College के NCC अध्यापक से संपर्क करके NCC को Join कर सकते हैं। NCC Join करने के लिए आपका एक छोट्टा सा Physical Test होता है और इसके लिए आपको एक फॉर्म भी भरना होता है। उसके बाद आपकी NCC Training शुरू हो जायेगी, यदि आपके School या College में NCC कोर्स नहीं है, तो आप अपने आसपास के किसी भी स्कूल या कॉलेज में NCC Join कर सकते हो। NCC full form । 


NCC के शिविर के कुछ नाम इस प्रकार हैं:-

  • ट्रेनिंग कैंप
  • ग्रुप कंपटीशन कैंप
  • सेना कैंप
  • सेना कैंप
  • सेना कैंप
  • स्लीपिंग कैंप
  • इंडिया ट्रैकिंग कैंप
  • ट्रेनिंग कैंप
  • इंडिया माउंटेन ट्रेनिंग कैंप

NCC Certificate के फायदे

  • राज्य और केंद्र सरकार की नियुक्तियों में एनसीसी कैडेट को मिलती है प्राथमिकता.
  • एनसीसी का ‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त कैडेट्‍स के लिए इंडियन मिलेट्री एकेडमी (आईएमए) में 64 सीटें रिजर्व होती हैं.
  • एनसीसी बी या सी ‍सर्टिफिकेट प्राप्त कैडेट्‍स को शॉर्ट सर्विस कमीशन में ‘सीडीएस’ की लिखित परीक्षा नहीं देनी पड़ती.
  • आर्म्ड फोर्सेस और पैरामिलेट्री फोर्सेस में एनसीसी सी ‍सर्टिफिकेट धारी को विशेष छूट दी जाती है। कुछ सीटें उनके लिए रिजर्व होती हैं.
  • नेवी के हर कोर्स में 6 वेकेंसी और एयरफोर्स में 10 फीसद की छूट हर कोर्स में होती है.

conclusion

प्यारे दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा की NCC full form अगर आपको कोई भी कठिनाई आए तो आप हम से नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं आप का कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है आगे भी इसी तरह से आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और चीजों के बारे में जानकारी प्रदान करता रहूँगा।

Rate this post
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!