Reet full form in hindi : REET (रीट) फुल फॉर्म

reet full form – नमस्कार दोस्तो अपने reet  के बारे मे सुना होगा और आपके मन मे इसको ले कर के बहुत सारे सवाल आए होंगे जैसे – reet full form  , reet full imformation in hindi यसेस सभी सवालो का आज हम आपको जवाब देने वाले है । तो जाने सब कुछ reet के बारे मे .


Reet full form

Reet full form in English Rajasthan Eligibility Examination for teacher
Reet full form in Hindi राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा
REET eligibility (योग्यता) graduation
REET exam pattern (परीक्षा पैटर्न)objective
exam mode offline

Rajasthan Eligibility Examination for teacher (राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर) को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा या आरटीईटी के रूप में भी जाना जाता है।


REET क्या है?

Rajasthan Eligibility Examination for teacher एक परीक्षा है जो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) द्वारा आयोजित की जाती है., जो शिक्षकों की भर्ती के लिए दो विभिन्न REET परीक्षा दो अलग-अलग स्तरों, Level I या प्राथमिक शिक्षक और Level II या उच्च प्राथमिक शिक्षक के लिए भर्ती की जाती है.

इस reet की परीक्षा को पास करने वाले सभी उम्मीदवारों को राज्य के सभी स्कूल मे 1 से 5 और 6 से 8 तक पढ़ने के लिए योग्य होगे ।

इस परीक्षा के नियमो मे समय के अनुसार बदलाव होते रहते है ।

इस इग्ज़ाम में राज्य के छात्रों को प्राथमिकता होती है, इसलिए परीक्षा के प्रश्न केवल राजस्थान से संबंधित होते हैं।


REET के लिए योग्यता (Eligibility)

यह Rajasthan Eligibility Examination for teacher के लिए पात्रता मानदंड उस स्तर पर निर्भर करता है जिसके लिए उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, और पेपर 1 और पेपर 2 जैसे पेपर पर निर्भर करता है। की आपको किस परीक्षा मे भाग लेना है ।

कक्षा 1-5 शिक्षकों के लिए पात्रता मानदंड

  • उम्मीदवारों को अपनी उच्च माध्यमिक परीक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण करनी चाहिए या 2 वर्षीय डिप्लोमा शिक्षा के अंतिम वर्ष में या पास होना चाहिए।
  • ग्रैजूएट हो या प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में या उत्तीर्ण हो ।
  • REET परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु की आवश्यकता 18 वर्ष है, और अधिकतम आयु मानदंड नहीं है।
  • REET परीक्षा में गलत जवाब पर कोई अंक नही कटे जाते है, और यह ऑफ़लाइन आयोजित किया जाता है।

REET परीक्षा में कक्षा 6-8 के शिक्षकों के लिए पात्रता मानदंड

  • उम्मीदवार को स्नातक होना चाहिए और अपने 2 साल के डिप्लोमा इन एजुकेशन में उत्तीर्ण या फ़ाइनल year में होना चाहिए।
  • कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और स्नातक के फ़ाइनल वर्ष के लिए उत्तीर्ण या उपस्थित होना।

REET परीक्षा पैटर्न

Rajasthan Eligibility Examination for teacher के लिए परीक्षा पैटर्न यहां दिया गया है।

बीएसईआर आधिकारिक अधिसूचना में परीक्षा से पहले REET परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के बारे मे बताता है

REET परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अंकन योजना और परीक्षा पैटर्न को ध्यान से देखना चाहिए क्योंकि यह हर साल बदल सकता है। REET परीक्षा पैटर्न के पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए अलग है

  • उम्मीदवारों को 150 मिनट या ढाई घंटे में पेपर पूरा करना होगा.
  • गलत उत्तरों के लिए negative marking नहीं है.

कक्षा 1-5 . के लिए REET परीक्षा पैटर्न

Primary (Level -I) Exam Pattern 

RTET विषयप्रश्नों की संख्याअंक
Child development & Pedagogy3030
Mathematics3030
Language I3030
Language II3030
Environmental Studies3030
Total150150

कक्षा 6-8 . के लिए REET परीक्षा पैटर्न

Upper Primary Level (Level-II) Exam Pattern 

RTET विषयप्रश्नों की संख्याअंक
Child Development & Pedagogy3030
Language – 1 (Hindi, English, Sanskrit, Gujarati, Urdu, Sindhi, Punjabi)3030
Language – 2 (Hindi, English, Sanskrit, Gujarati, Urdu, Sindhi, Punjabi)3030
Science & Mathematics Or, Social Science6060
Total150150

Application Fee

REET Application FeeAmount
Level 1 or Level 2Rs. 550/-
Paper I+ Paper IIRs. 750/-

REET में कितने पेपर होते है?

REET में 2 पेपर होते हैं; 1 से 5 तक के प्राथमिक शिक्षक के लिए पेपर 1 और 6 से 8 तक के उच्च प्राथमिक शिक्षक के लिए पेपर 2.

REET कितने भाषाओं में आयोजित की जाती है?

REET परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी भाषा में आयोजित की जाती है, यानी प्रश्न पत्र इन दो भाषाओं में उपलब्ध होंगे. रीट परीक्षा की सारि जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट पर पा सकते हैं.

उम्मीद है यहां पर हमने REET exam के बारे में जो तथ्य और जानकारी उपलब्ध कराएं हैं, वह आपको बहुत पसंद आई होगी.

रीट एग्जाम के बाद क्या करियर हो सकता है?

रीट क्वालीफाई करने वाले छात्रों को रीट का प्रमाण पत्र दिया जाता है, जिसकी वैधता 3 साल होती है
इन 3 सालों के दौरान जब भी कक्षा 1 से 8 तक के लिए शिक्षकों की नियुक्ति का नोटिफिकेशन आएगा, तो उसके लिए यह रीट क्वालीफाई छात्र अप्लाई कर पाएंगे, जहां उन्हें नौकरी में प्रायरिटी दी जाएगी । उन लोगो की उपेक्षा जिनके पास reet का प्रमाण पत्र नही है ।

REET इतना ज्यादा फेमस क्यों है?

देश के लगभग हर राज्य में टीचर नियुक्ति के लिए एग्जाम कंडक्ट किया जाता है, लेकिन इन सभी एग्जाम में से राजस्थान राज्य का टीचर एग्जाम, जिसे REET कहते हैं, बहुत ज्यादा फेमस है
हर साल 30000 से ज्यादा की वैकेंसी इस एग्जाम के थ्रू पूरी की जाती है, और इसका निश्चित समय पर होना .


conclusion

प्यारे दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा reet full form अगर आपको कोई भी कठिनाई आए तो आप हम से नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं आप का कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है आगे भी इसी तरह से आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और चीजों के बारे में जानकारी प्रदान करता रहूँगा।

Rate this post
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!