sentence in hindi : Sentence (वाक्य)

Sentence (वाक्य)

sentence in hindi

Generally, we use words in groups. “A group of words, which makes complete sense, is called Sentence“. अगर इसे हमे हिन्दी मे बोले तो जिस वाक्य का कोई अर्थ हो उसे sentence कहते है ।

1) Pattern of sentence in Hindi: हिन्दी मे 

कर्ता  +  कर्म +      क्रिया+
Subject    objectverb
मोहनखानाखा रहा हैं।

2) Pattern of sentence in English: इंग्लिश मे 

कर्ता+    क्रिया+       कर्म+
Subject    verbobject
Mohanis eating the food.

अब जानते है इन तीनों के बारे मे 

Subject: The subject answers the question: Who?
हिन्दी के वाक्य में क्रिया के साथ “कौन या किसने ” का उत्तर बताने वाले शब्द कर्ता कहलाता हैं।

Verb: Verb tells something about the subject.
कार्य का करना या होना क्रिया कहलाता हैं।

Object: The object answers the question: What or Whom?
हिन्दी के वाक्य में क्रिया के साथ “क्या या किसने” का उत्तर बताने वाले शब्द कर्म कहलाते हैं।


Part of the Sentence:

Each sentence has a subject to speak about and say or predicate something about that subject. So every sentence has two parts।
प्रत्येक वाक्य में बोलने के लिए एक विषय होता है और उस विषय के बारे में कुछ कहने या भविष्यवाणी करने के लिए। अतः प्रत्येक वाक्य के दो भाग होते हैं

1) Subject: A person and thing about which something is said is known as subject.
वाक्य का वह भाग जिसमें किसी व्यक्ति या वस्तु की जानकारी हो, कर्ता कहलाता हैं।

2) Predicate: Something which is said about the subject is called predicate.
वाक्य का वह भाग जो कर्ता के बारे में कुछ कहे, विधेय कहलाता हैं।

Example:

Mohan     +      is eating the food
(Subject)              (Predicate)

Generally, there are five types of sentences

  1. Assertive sentence (निश्चयात्मक वाक्य):
  2. Interrogative sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
  3. Imperative sentence (आज्ञासूचक वाक्य)
  4. Optative sentence (कामनासूचक वाक्य)
  5. Exclamatory sentence (विस्मयादिबोधक वाक्य)

A sentence that makes a statement or declaration is called an Assertive sentence.
वे वाक्य जिसमें साधारण रुप से कोई बात या कथन कहा जाए, उन्हें साधारण या निश्चयात्मक वाक्य कहते हैं।

1) Assertive sentences.

There are two types of Assertive sentences.
ये दो प्रकार के होते है । जो निम्न है

a. Affirmative sentence (सकारात्मक वाक्य):

A sentence which states something which shows affirmation is called an affirmative sentence.
वे वाक्य जिनमें स्वीकार योग्य कथन कहा गया हो, सकारात्मक वाक्य कहलाते हैं। 15 sentence in hindi example

Example:

1. सोनू और मोनू रोज मेरे साथ कबड्डी खेलते है.
Sonu and Monu play Kabaddi with me daily.

2. वे रोज इनके साथ कार्यालय जाते है.
He goes to the office with him daily.

3. तुम्हारे पिताजी धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलते है.
your father speaks fluent English.

4. हमलोग क्रिकेट खेलते है.
We play cricket.

5. मैं रोज यहाँ आता हूँ.
I come here daily.

6. सीता और राधा पार्क में टहलने के लिए जाती है।
Sita and Radha go for a walk in the park.

b. Negative sentence (नकारात्मक वाक्य):

A sentence which states something which shows denial is called a negative sentence.
वे वाक्य जिनमें नकारात्मक शब्दों का प्रयोग होता हो, नकारात्मक वाक्य कहलाते हैं।

Example:

1. सुनिल एक होशियार लड़का नही हैं।
Sunil is not an intelligent boy.

2. मैंने उसे नहीं देखा।
I did not see him.

3. उसने खाना नहीं खाया।
He did not eat food.

4. मैं उसे नहीं जानता।
I do not know him.

5. वह बाजार नहीं जाएगी।
She will not go to the market.

6. मुझे तुमसे कोई बात नहीं करनी
I do not want to talk to you.

7. मैं उससे नहीं मिलना चाहता।
I do not want to meet him.

8. मैं नहीं जानता ।
I don’t know.

9. वह चाय बनाना नहीं जानती ।
She doesn’t know how to make tea.

2) Interrogative sentence (प्रश्नवाचक वाक्य):

A sentence which asks a question or enquires about something is called an interrogative sentence.
वे वाक्य जो प्रश्न पूछे या किसी के बारे में खोज करें, प्रश्नवाचक वाक्य कहलाते हैं।

Interrogative sentences are of two types

a. starting with “Helping verb“:
सहायक क्रिया से प्रारम्भ होने वाले वाक्यों का उत्तर हाँ या ना में आता हैं।

Example:

1. इस काम को करने में कितना समय लगेगा?
How long will it take to do this work?

2. क्या आपने अपना काम कर लिया है?
Have you done your work?

3. तुम्हारा वजन कितना है?
how much you weigh?

4. क्या हुआ?
What happened?

5. आप मुझसे क्या चाहते हैं?
What do you want from me?

6. क्या आप किसी का इंतजार कर रहे हैं?
Are you waiting for someone?

7. क्या सुनिल एक ईमानदार लड़का हैं?
Is Sunil an honest boy?

8. क्या राम पढ़ रहा होगा?
Will Ram be reading?

b. Sentence starting with “Question word”:

प्रश्नवाचक शब्दों से प्रारम्भ होने वाले वाक्यों में किसी तथ्य की पूर्ण खोज की जाती हैं। Example:

तुम्हारा प्रधानाध्यापक कौन हैं? 

Who is your headmaster?

तुम्हारा नाम क्या हैं?

What is your name?

3) Imperative sentence (आज्ञासूचक वाक्य):

A sentence which shows order, advice, suggestion, prohibition and request is called an imperative sentence. वाक्य जिसमें आज्ञा, सलाह, सुझाव, प्रार्थना आदि हो, आज्ञासूचक वाक्य कहलाते हैं।

Example:

  • यहाँ आइये।                                   Come here.  (Order)
  • कृपया दरवाजा बन्द कीजिये।         Please, shut the door.      (Request)     
  • धूम्रपान मत कीजिये।                      Don’t smoke.          (Prohibition)                 

4) Optative sentence (कामनासूचक वाक्य):

A sentence which shows a wish, a blessing or a prayer is known as an optative sentence.
ऐसे वाक्य मो इच्छा, प्रार्थना या शुभकामना आदि दर्शाते हो, कामनासूचक वाक्य कहलाते हैं। अंग्रेजी में ऐसे वाक्य Wish/May से प्रारम्भ होते हैं।

Example:

  • आपकी यात्रा सुखद हो ।
  • Wish you a happy journey.          (Blessing)
  • आपका भाग्योंदय हों।
  • Wish him best of luck.                 (Blessing)
  • भगवान आपको लम्बी आयु दे।
  • May you live long!                        (Wish)
  • भगवान आपकी मदद करें।
  • May God help you!                       (Prayer)

May से प्रारम्भ होने वाले कामनासूचक वाक्यों (optative sentence) के अन्त में विस्मयादिबोधक चिन्ह (!) लगाते हैं।

5) Exclamatory sentence (विस्मयादिबोधक वाक्य):

A sentence which shows mental passions, thoughts, and sudden feelings of mind is known as an exclamatory sentence.
वाक्य जो अचानक आये हुए विचारों या मानसिक भावनाओं को प्रकट करें विस्मयादिबोधक वाक्य कहलाते हैं। विस्मयादिबोधक वाक्यों (Exclamatory sentence) के अन्त में विस्मयादिबोधक चिन्ह (!) लगाते हैं।

Example:

  • वाह-वाह ! हमारी टीम ने मैच जीत लिया हैं।
  • Hurrah! Our team has won the match.
  • ओह ! अनिल यहाँ हैं
  • Oh! Anil is here.
  • ओफ ! उड़ीसा में कई लोग मरें।
  • Alas! Many people died in Orissa.

What तथा How का प्रयोग करके भी विस्मयादिबोधक वाक्य बनाये जाते हैं। ऐसे वाक्यों के अन्त में सहायक क्रिया या क्रिया के बाद में विस्मयादिबोधक चिन्ह (!) लगाया जाता हैं।

Example:

  • झंकार कितना अच्छा लड़का हैं।
  • What a good boy Jhankar is!
  • वे कितना धीरे चल रहे हैं।
  • How slowly they are walking!

Introduction of English Grammar in Hindi


conclusion

हमे उम्मीद है की आपको हमारी ये पोस्ट को पढ़ने के बाद sentence से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल गई होगी। की ये कितने प्रकार के होते है और इंका उपयोग कैसे किया जाए ।  अगर इस पोस्ट मे कोई कमी हो तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताए ।

Rate this post
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!