week days name in hindi – आज इस लेख में हम आपको Seven Days Name In English and Hindi (सप्ताह के 7 दिनों के नाम) के विषय में जानकारी देने जा रहें है। वैसे तो सभी लोग सप्ताह के 7 दिनों के नाम के बारे में जानते ही होंगे लेकिन कुछ लोगो को अभी तक Seven Days Name के बारे में जानकारी नहीं है। अपने इस लेख में हम आपको Name of All Days in A Week से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे।
Week Days Name In English and Hindi
week days name in hindi – जैसा की आप सभी जानते ही होंगे कि एक सप्ताह में सात दिन होते है। इन सातों दिनों को अलग-अलग नामों से जाना जाता है। सप्ताह के पहले दिन को हिंदी में रविवार और इंग्लिश में Sunday के नाम से जाना जाता है। हम आपको Saptah Ke Dino Ke Naam इंलिश और हिंदी दोनों भाषाओं में जानकारी देंगे। सभी दिनों का अपना अलग-अलग महत्व होता है।
Seven Day’s Name In Hindi And English (सप्ताह के दिनों का नाम)
सप्ताह के 7 दिनों के नाम इंग्लिश और हिंदी में जानने और Seven Days Name In English and Hindi अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख में दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पूरा अंत तक पढ़िए। हमने अपनी पिछली पोस्ट मे महीनों के नाम के बारे मे बताया था और आज हम आपको दिनों के नाम के बारे मे बताने वाले है । hindi days name.
Days In English | उच्चारण | Days In Hindi |
Sunday | (सन्डे) | रबिवार (Ravivar) |
Monday | (मंडे) | सोमवार (Somvar) |
Tuesday | (ट्यूजडे) | मंगलवार (Mangalvar) |
Wednesday | (वेडनेसडे) | बुधवार (Budhvar) |
Thursday | (थर्सडे) | गुरुवार (Guruvar) |
Friday | (फ्राइडे) | शुक्रवार (Shukrvar) |
Saturday | (सैटरडे) | शनिवार (Shanivar) |
तो दोस्तों हमने आपको ऊपर सप्ताह के 7 दिनों के नाम के बारे मे बता दिया है । नामों के साथ साथ इंग्लिश और हिन्दी मे कैसे इनको लिखा जाता है और बोला जाता है उसके बारे मे भी है । नीचे हम एक सप्ताह के नाम की chart दे रहे है ।
week day name in hindi – day name in hindi
सप्ताह के दिनों का नाम और उसका महत्व – Week days Name in Hindi
हिन्दू धर्म के अनुसार सप्ताह के 7 दिनों का अलग – अलग एक अपना ही महत्व हैं. आइए हिन्दू धर्म से जुड़े सातों दिन (Week Days Name in Hindi) के महत्वपूर्ण विशेषताओं के बारे में जानते हैं.
सोमवार (Monday) – हिन्दू धर्म के अनुसार देखा जाए तो सोमवार दिन को चंद्रमा ग्रह के नाम पर रखा गया हैं. इस दिन को भगवान शिव का दिन माना जाता हैं. इस दिन से सप्ताह की शुरुआत होती हैं. इसे सप्ताह का पहला दिन माना जाता हैं.
मंगलवार (Tuesday) – यह सप्ताह का दूसरा दिन माना गया है । जो मंगल ग्रह के नाम पर इस दिन का नाम रखा गया हैं. हिन्दू धर्म में इस दिन को भगवान हनुमानजी का दिन माना जाता हैं.
बुधवार (Wednesday) – यह सप्ताह का तीसरा दिन होता हैं. इस दिन का नाम बुध ग्रह के नाम पर रखा गया हैं. इस दिन को भगवान गणेश जी का दिन माना जाता हैं.
गुरुवार (Thursday) – यह दिन सप्ताह का चौथा दिन होता हैं. वृहस्पति ग्रह के नाम पर इस दिन का नाम रखा गया हैं. इस दिन को भगवान विष्णु का दिन माना जाता हैं.
शुक्रवार (Friday) – यह सप्ताह का पांचवा दिन हैं. जिसका नाम शुक्र ग्रह के नाम पर रखा गया हैं. इस दिन को मुस्लिम धर्म में महत्वपूर्ण माना जाता हैं.
शनिवार (Saturday) – यह सप्ताह का छठा दिन होता हैं. इस दिन का नाम शनि ग्रह के नाम पर रखा गया हैं.
रविवार (Sunday) – यह सप्ताह का अंतिम दिन यानि 7 वां दिन होता हैं. इस दिन का नाम सूर्य के नाम पर रखा गया हैं. पुरे विश्व में इस दिन को छुट्टी रहती हैं. इस दिन को भगवान सूर्य का दिन माना जाता हैं.
सप्ताह के 7 दिनों के नाम से संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
अंग्रेजी में हफ्ते के 7 दिनों के नाम क्या है ?
सप्ताह के सात दिनों के नाम अंग्रेजी में निम्न प्रकार है –
Sunday
Monday
Tuesday
Wednesday
Thursday
Friday
Saturday
हिंदी में सप्ताह के नाम कैसे लिखें ?
आप निम्न रूप से सप्ताह के नाम लिख सकते है – रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार।
इंग्लिश में सप्ताह को क्या कहते है ?
सप्ताह को इंग्लिश में Week (वीक) कहते है।
सोमवार को हिन्दू धर्म के अनुसार किस भगवान का दिन माना जाता है ?
हिन्दू धर्म के अनुसार सोमवार को भगवान शिव का दिन माना जाता है।
हिन्दू धर्म के अनुसार मंगलवार को किस भगवान का दिन माना जाता है ?
मंगलवार को हिन्दू धर्म के अनुसार हनुमान जी का दिन माना जाता है।
एक वीक में कितने दिन होते है ?
एक हफ्ते (week) में 7 दिन होते है।
हफ्ते का पहला दिन कौन सा होता है ?
सप्ताह का पहला दिन रविवार होता है।
हिंदी में सप्ताह के अंतिम को क्या कहते है ?
हिंदी में सप्ताह के अंतिम दिन को शनिवार कहते है।
हिंदू में सप्ताह का पहला दिन कौन सा है?
हिंदू में सप्ताह के अनुसार सोमवार को सप्ताह का पहला दिन माना जाता है।
संडे कौन सा नाम है?
रविवार (Sunday) – यह सप्ताह का अंतिम दिन यानि 7 वां दिन होता हैं.
वार कितने होते हैं?
एक सप्ताह या हफ़्ते में सात दिन होते हैं। हिन्दी में ये निम्न नामों से पुकारे जाते हैं। सूर्य के दिन का नाम रविवार, आदित्यवार, अर्कवार, भानुवार इत्यादि
और पड़े
- 101 मछली के नाम
- सभी खेलो के नाम
- पत्तेदार सब्जी के नाम
- 51 रंगो के नाम
- 1 से 100 तक गिनती
- 101 से 200 तक गिनती
- हिन्दी पहाड़ा
- इंग्लिश एबीसीडी
- 2 से 20 तक पहाड़ा
- हिन्दी वर्णमाला
- हिन्दी बाराखड़ी
- हिन्दी कारक
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है की आपको week days name in hindi मे जानकार अच्छा लगा होगा आपको कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेन्ट कर के पूछ सकते है । hindi days nam in hindi . day name in hindi .