बैकलिंक क्या होते हैं (What is Backlink in Hindi)

दोस्तो अगर अपने अपनी एक वैबसाइट बनाई  है और आप ब्लॉगिंग करते है तो अपने Backlinkके बारे मे जरूर सुना होगा। और आप इसके बारे मे जानना भी चाहते होगे ।  जैसे की – backlink क्या होता है और ये कैसे काम करता है , इसे कैसे बनाए और ये हमारी वैबसाइट के लिए किस प्रकार के महत्वपूर्ण है ।

आप हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पड़े, क्योंकि इस लेख में हम बैकलिंक के बारे में आपको सब कुछ बताने  वाले हैं और बैकलिंक से जुड़े सभी टॉपिक पर आपको सटीक जानकारी देंगे. जब भी हम Off Page SEO के बारे में बात करते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहले Backlink का ही ख्याल आता है, यह काफी हद तक भी सही है क्योकि google मे rank करें के लिए backlink बनाना बहुत जरूरी है

बैकलिंक जी की हम किसी दूसरी वैबसाइट मे बनाते है , अपने वैबसाइट को rank और google मे इसकी authority को बढ़ाने के लिए ।  बैकलिंक एक तरह से  किसी दो वेबसाइट को जोड़ने का काम करती है. दुसरे शब्दों में बोला जाए तो एक साइट से दूसरे तक जाना का रास्ता है ।  इन backlink का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है आपकी साइट को अच्छा traffic लेने मे ।

अब जानते हैं बैकलिंक कितने प्रकार के होते हैं.

  • DO-Follow-Backlink
  • No-Follow-Backlink

backlink की दुनिया मे सबसे अच्छी backlink do follow backilnk को माना जाता है । अगर आपको google मे जल्दी rank करना है तो आपको जितनी ज्यादा हो सके तो do folloe backling बनाने मे ध्यान देना चाहिए । ये do follow backilnk google की नजरों मे आपकी साइट की एक अच्छी इमेज बनाते है । जिससे की आपकी साइट ज्यादा ज्यादा taffic ले सके ।

जब आपकी वेबसाइट के लिए आप किसी दूसरी साइट पर लिंक बनाते हो , पर उस साइट से आपके साइट को किसी प्रकार की कोई power trasnfer नही होती है तो इसे No-Follow-Backlink बोला जाता है । इस तरह की No-Follow-Backlink आपके साइट कोई फायदा नही देती है ।

1 – गेस्ट पोस्ट के द्वारा

गेस्ट पोस्ट बैकलिंक से बनाई गयी बैकलिंक को google बहुत अच्छी बैकलिंक समझता है और ये बैकलिंक बनाने एक एक बहुत अच्छा तरीका है । गेस्ट पोस्ट के द्वारा आप एक High Quality का Do Follow Backlink बना सकते हैं जो की आपके साइट को बहुत जल्दी rank करने मे मदद करेगा . गेस्ट पोस्ट के द्वारा एक नए ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आता है.

2 – सोशल बुकमार्किंग के द्वारा

सोशल बुकमार्किंग वेब आधारित सर्विस होती हैं, ये किसी यूसर को वैबसाइट पर  कंटेंट खोजने, प्रबंधित करने, व्यवस्थित करने, स्टोर करने और शेयर करने की सुविधा देती है. सोशल बुकमार्किंग वेबसाइटों की DA, PA बहुत अधिक होती है. आप इन वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और साथ में वेबसाइट की लिंक भी Add कर सकते हैं.

अगर आप गूगल पर सर्च करेंगे Social Bookmarking Website List तो आपको अनेक सारी वेबसाइट मिल जायेंगीं जिन पर आप बैकलिंक बना सकते हैं. और अच्छा ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं.

3 – कमेन्ट के द्वारा 

आप अपनी Niche से सम्बंधित ब्लॉग High Authority वाले ब्लॉग पर कमेंट करके भी बैकलिंक बना सकते हैं. लेकिन कमेंट के द्वारा अधिकतर No follow backlink मिलता है पर यह वेबसाइट की लिंक प्रोफाइल मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण होता है. No Follow Backlink में कोई Link Juice पास नहीं होता है.

4 – Question Answer वेबसाइट से 

फोरम वेबसाइट ऐसी वेबसाइट होती हैं जहाँ पर लोग सवाल – जवाब करते हैं. Forum वेबसाइट से भी No follow बैकलिंक मिलता है.

आप अपने ब्लॉग से सम्बंधित Forum, Quora या Google Question Hub जैसे Forum वेबसाइट पर लोगों के प्रश्नों का जवाब दें और अपनी जवाब में अपनी वेबसाइट का लिंक add करना ना भूलें. Forum वेबसाइट से ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आता है और साथ में बैकलिंक भी मिल जाता है.

some do follow backling site list 

Rate this post
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!